
कंपनी का मुनाफा बढ़ा तो बॉस ने सभी स्टाफ पर बरसाए नोट!
AajTak
बढ़ती महंगाई के बीच कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ. इसे देखते हुए बॉस ने अपने कर्मचारियों के बीच 37 लाख रुपए बांट दिए. और कहा- मुनाफा जिन लोगों की वजह से हो रहा है उनको इसका एक हिस्सा वापस देना चाहिए.
एक कंपनी के बॉस ने अपने सभी कर्मचारियों को करीब 62-62 हजार रुपए दिए हैं. ताकि बिजली बिल के बढ़े रेट की वजह उन्हें दिक्कत ना हो. उनका मानना है कि कंपनी को मुनाफा हो रहा है तो कंपनी के कर्मचारियों को इसका इनाम देना चाहिए.
ब्रिटेन के एमरीज टिम्बर एंड बिल्डर्स मर्चेंट्स के 51 साल के मैनेजिंग डायरेक्टर जेम्स हिपकिंस ने अपने कर्मचारियों को जबरदस्त तोहफा दिया. उन्होंने कंपनी के 60 मेंबर्स के बीच करीब 37 लाख रुपए बांट दिए.
जेम्स ने कहा कि वह जानते हैं कि सभी लोग मुसीबत में हैं. ऐसे में वह उनकी मदद और कंपनी के मुनाफे को शेयर करना चाहते थे. दरअसल, पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन में बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी की गई है. एक कैटगरी के घरों के लिए काउंसिल टैक्स बिल को 3.5 फीसदी भी बढ़ा दिया गया है. वहीं पानी के बिल भी बढ़ा दिए गए हैं.
जेम्स ने द सन से बातचीत में कहा- सभी लोग इस हालात से जूझ रहे हैं. ऐसे में हम अपने स्टाफ के साथ कुछ खुशियां शेयर करना चाहते हैं. स्टाफ के लोगों को इस बोनस की उम्मीद नहीं थी और वो बहुत खुश हो गए थे. इस विपरीत हालात में ये उनके लिए एक बड़ी मदद है.
जेम्स को उम्मीद है कि इन पैसों से बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने में उसके कर्मचारियों को मदद मिलेगी. बता दें कि ब्रिटेन में बेसिक चीजों की भी कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में जेम्स को लगता है कि कंपनी के मालिकों को अपने कर्मचारियों की मदद करनी चाहिए.
एमरीज टिम्बर एंड बिल्डर्स मर्चेंट्स के मालिक ने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. उनका मानना है कि अगर कंपनी को मुनाफा हो रहा है तो कंपनी के कर्मचारियों को इसका इनाम न देना गलत है. उन्होंने कहा- हमारी कंपनी के कारोबार में अच्छा मुनाफा हो रहा है. ये मुनाफा जिन लोगों की वजह से हो रहा है उनको इसका एक हिस्सा वापस देना सही है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!