कंटीले तार लगाकर अपने ही शहर को दो हिस्सों में बांट रहा पाकिस्तान
AajTak
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कंटीले तार लगाने से उनकी बस्तियां दो हिस्सों में बंट जाएंगी.
पाकिस्तान के एक शहर में कंटीले तार लगाकर इलाके को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. लेकिन सरकार के इस फैसले का आम लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. यह मामला ग्वादर नाम के शहर का है. (फोटो साभार- Twitter/AltafHussain_90) बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के ग्वादर में लगाए जा रहे कंटीले तार, अपने ही लोगों को शहर से अलग कर देगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि कंटीले तार से घेर दिए जाने के बाद शहर से ग्रामीण इलाकों की दूरी बढ़ जाएगी और लोगों को कमाने-खाने में भी दिक्कतें होंगी. (फोटो साभार- Twitter/QuettaDiary)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.