कंगना नहीं अनुपम खेर हैं 'इमरजेंसी' के असली हीरो, एक्ट्रेस बोलीं- अगर वो नहीं होते तो...
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसके प्रमोशन में वो जुटी हैं. उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी फिल्म में हैं जिन्होंने कंगना के डायरेक्शन की खूब तारीफ की. कंगना ने भी अनुपम खेर के काम की सराहना की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. लगभग पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद, कंगना की फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी एक बड़े विवादित मुद्दे पर आधारित है जिसके तार अतीत से जुड़े हैं.
फिल्म की कहानी 1970 के दशक में लागू हुई इमरजेंसी पर है जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगाई थी. फिल्म में कई सारे किरदार शामिल हैं जिनका महत्व उस समय देश में काफी बड़ा हुआ करता था. जिसे आज के समय में काफी टेलेंटिड एक्टर्स ने निभाया है.
कंगना ने की अनुपम खेर की तारीफ
कंगना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी हैं जो फिल्म में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. इस दौरान दोनों एक्टर्स मीडिया से फिल्म को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब दे रहे हैं.
अपनी बातचीत में कंगना ने अनुपम खेर की तारीफ की. उन्होंने बताया कि अगर वो उनकी फिल्म में नहीं होते, तो शायद वो ये फिल्म कभी नहीं बनाती. कंगना ने अनुपम खेर को फिल्म का 'हीरो' बताया. वो कहती हैं- मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मेरी फिल्म में अनुपम जी हों. अगर उन्होंने 'इमरजेंसी' करने से इनकार कर दिया होता, तो मैं ये फिल्म कभी नहीं बना पाती. आप इनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी देखिए, कितनी सच्चाई दिखती है इनके चेहरे पर. कोई भी जयप्रकाश नारायण का किरदार नहीं निभा सकता इनके अलावा.
'कंगना हैं सबसे बेस्ट डायरेक्टर, बेहतरीन है उनका काम'
फिल्म की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल के समय पर आधारित है. 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. कंगना इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक, 'इमरजेंसी' का फुल वर्जन ऑडियंस तक नहीं पहुंचेगा.
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.