
कंगना नहीं अनुपम खेर हैं 'इमरजेंसी' के असली हीरो, एक्ट्रेस बोलीं- अगर वो नहीं होते तो...
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसके प्रमोशन में वो जुटी हैं. उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी फिल्म में हैं जिन्होंने कंगना के डायरेक्शन की खूब तारीफ की. कंगना ने भी अनुपम खेर के काम की सराहना की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. लगभग पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद, कंगना की फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी एक बड़े विवादित मुद्दे पर आधारित है जिसके तार अतीत से जुड़े हैं.
फिल्म की कहानी 1970 के दशक में लागू हुई इमरजेंसी पर है जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगाई थी. फिल्म में कई सारे किरदार शामिल हैं जिनका महत्व उस समय देश में काफी बड़ा हुआ करता था. जिसे आज के समय में काफी टेलेंटिड एक्टर्स ने निभाया है.
कंगना ने की अनुपम खेर की तारीफ
कंगना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी हैं जो फिल्म में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. इस दौरान दोनों एक्टर्स मीडिया से फिल्म को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब दे रहे हैं.
अपनी बातचीत में कंगना ने अनुपम खेर की तारीफ की. उन्होंने बताया कि अगर वो उनकी फिल्म में नहीं होते, तो शायद वो ये फिल्म कभी नहीं बनाती. कंगना ने अनुपम खेर को फिल्म का 'हीरो' बताया. वो कहती हैं- मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मेरी फिल्म में अनुपम जी हों. अगर उन्होंने 'इमरजेंसी' करने से इनकार कर दिया होता, तो मैं ये फिल्म कभी नहीं बना पाती. आप इनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी देखिए, कितनी सच्चाई दिखती है इनके चेहरे पर. कोई भी जयप्रकाश नारायण का किरदार नहीं निभा सकता इनके अलावा.
'कंगना हैं सबसे बेस्ट डायरेक्टर, बेहतरीन है उनका काम'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.