
...और भारत की अंजलि को पाकिस्तान की सूफी से हो गया प्यार!
AajTak
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद अंजलि ने सूफी से बातचीत शुरू की थी. अंजलि को पता था कि सूफी बाइसेक्शुअल हैं. वह धीरे-धीरे सूफी को पसंद करने लगीं. उन दोनों की पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्रा ने सूफी मलिक के साथ अपनी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि अंजलि और सूफी, पहली बार, एक वायरल फोटोशूट की वजह से चर्चा में आई थीं. अंजलि मूल रूप से भारतीय की रहने वाली हिंदू लड़की हैं और सूफी मूलरूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं. सूफी मुस्लिम हैं.
अंजलि चक्रा ने बताया कि अपने सेम सेक्स रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करते ही उन्हें बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलने लगी. कई महीनों तक अपने पार्टनर को प्राइवेटली डेट करने के बाद उन्होंने इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने का फैसला किया.
अंजलि चक्रा ने कहा कि जब मैंने पार्टनर के साथ फोटो पोस्ट करना शुरू किया तो हमारे फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे. रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करने के बाद मैंने पहला पोस्ट कटे बालों के साथ किया था. इसे हेयर कट को मैं और मेरी बेस्ट फ्रेंड ‘बाइसेक्शुअल बॉब’ कहते हैं. क्योंकि हमलोगों ने देखा था कि बाइसेक्शुअल लोग अपनी पहचान को जाहिर करने के लिए ऐसा ही हेयर कट लेते थे.
अंजलि चक्रा ने कहा- मुझे लगा कि मुझे अपना लुक बदलना चाहिए ताकि मैं ‘गे लुक’ में दिखूं. हालांकि, फिर मैंने यह सीखा कि LGBTQ कम्युनिटी के लोगों की तरह दिखने का कोई तरीका नहीं है. मैं अपने लुक के साथ ज्यादा से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करता चाहती हूं.
LGBTQ कम्युनिटी के लोगों की तरह दिखना चाहती थीं अंजलि
अंजलि चक्रा ने कहा कि ना हम खुद और ना ही कोई और हमें यह फील करवा सकता है कि लुक की वजह से हम इस अद्भुत दुनिया के बाकि लोगों से अलग हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!