और निचले स्तर पर उतरीं मालदीव की मोदी विरोधी पूर्व मंत्री, अब अशोक चक्र पर ओछी हरकत
AajTak
मोहम्मद मुइज्जू सरकार में उप मंत्री मरियम शिउना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित चल रही हैं. बावजूद इसके वो भारत को लेकर विवादित चीजें करने से बाज नहीं आ रही हैं. अब उन्होंने भारतीय झंडे का कथित तौर पर अपमान किया है जिससे भारी हंगामा हो गया है.
मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्रियों का भारत विरोधी रुख कोई नई बात नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित हरकत की है. मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री (निलंबित) शिउना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें कथित तौर पर वो भारतीय तिरंगे का अपमान करती दिखी थीं. इससे सोशल मीडिया पर भारतीयों ने भारी गुस्सा दिखाया जिसके बाद अब शिउना को माफी मांगनी पड़ी है.
शिउना ने जो पोस्ट किया था, उसमें मालदीव की विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का कैंपेन पोस्टर दिख रहा था. पोस्टर में पार्टी के लोगो की जगह तिरंगे का अशोक चक्र लगा था. इसी महीने होने वाले संसदीय चुनाव से पहले अशोक चक्र लगे इस पोस्टर को शेयर कर शिउना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया.
पोस्टर शेयर करते हुए शिउना ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया.
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'MDP एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है. मालदीव के लोग उनके साथ हारना नहीं चाहते.' शिउना के विवादित पोस्ट के बाद उनका एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया गया है.
पोस्टर देख भड़के भारतीय
पोस्टर पर भारत के सोशल मीडिया यूजर्स ने भारी आपत्ति जताई थी और राष्ट्रपति मुइज्जू से मांग की कि वो शिउना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इस देखते हुए शिउना को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी और एक माफीनामा भी जारी करना पड़ा.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?