![ओटीटी पर रिलीज हुई Gal Gadot की Wonder Woman 1984, यहां फ्री में देखें फिल्म](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/15/825135-wonder-woman-1984.jpg)
ओटीटी पर रिलीज हुई Gal Gadot की Wonder Woman 1984, यहां फ्री में देखें फिल्म
Zee News
गैल गैडोट (Gal Gadot) की फिल्म वंडर वुमन 1984 (Wonder Woman 1984) आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो ही गई. इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. अब मेकर्स ने इसे ओटोटी पर रिलीज करने का फैसला किया, जिससे दर्शक फिल्म को घर बैठे ही देख सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघर कई महीनों से बंद हैं. जिस वजह से फिल्में लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'वंडर वुमन 1984' (Wonder Woman 1984) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है. बीते साल दिसंबर महीने में फिल्म 'वंडर वुमन 1984' (Wonder Woman 1984) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. अब मेकर्स ने इसे ओटोटी पर रिलीज करने का फैसला किया, जिससे दर्शक फिल्म को घर बैठे ही देख सकते हैं.More Related News