
ऑस्कर 2021: इस बार लिस्ट में भारतीय सितारों के भी नाम, जानिए इसमें कौन-कौन है शामिल
Zee News
ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड 2021 के मेहमानों की सूची जारी की जा चुकी है. इस बार इस लिस्ट में कुछ भारतीय फिल्ममेकर्स और कलाकारों के भी नाम शामिल हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई सितारों को इस बार 'ऑस्कर' से न्यौता आया है. विद्या बालन (Vidya Balan), एकता कपूर (Ekta Kapoor), शोभा कपूर (Shobha Kapoor) जैसे सेलेब्स को ऑस्कर एकेडमी 2021 ने आमंत्रित किया है. कलाकारों और फिल्ममेकर्स की 395 लोगों की फेहरिस्त में इस भारतीय सितारों का भी नाम है जिन्हें Academy of Motion Picture Arts & Sciences, Class of 2021 में इनवाइट किया गया है. It's time to announce our new members! Meet the Class of 2021. विजेता रह चुके हैं 25 मेहमान एकैडमी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उस PDF का लिंक शेयर किया गया है जिसमें सभी 395 मेहमानों की सूची दी गई है. इन 395 लोगों में 89 वो हैं जिन्हें पहले ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है जबकि 25 ऐसे चेहरे हैं जो ऑस्कर के विजेता रह चुके हैं. बात करें अगर भारतीय फिल्ममकेर्स और कलाकारों की तो विद्या को उनकी फिल्म 'कहानी' के लिए एकनॉलेज किया गया है. — The Academy (@TheAcademy)More Related News