
ऑस्कर विनर Regina King के इकलौते बेटे Ian Alexander Jr ने किया सुसाइड, दो दिन पहले मनाया था बर्थडे
AajTak
Ian ने बुधवार को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन जन्मदिन के दो दिन बाद ही उन्होंने अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर अपने परिवार और दोस्तों को सदमें में डाल दिया है. रेजिना किंग के प्रवक्ता ने शनिवार को बयान जारी कर ये कंफर्म किया है.
अकैडेमी अवॉर्ड विनर एक्टर-डायरेक्टर रेजीना किंग के इकलौते बेटे Ian Alexander Jr. ने आत्महत्या कर ली है. Ian ने बुधवार को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन जन्मदिन के दो दिन बाद ही उन्होंने अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर अपने परिवार और दोस्तों को सदमें में डाल दिया है. परिवार के प्रवक्ता ने Ian के सुसाइड की खबर कंफर्म की है. Ian ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, अभी इसकी डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.