
'ऑस्कर अकेडमी वाले वही फिल्में लेते हैं जो भारत को गलत दिखाती हैं', बोलीं कंगना रनौत
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडियन फिल्म्स के ऑस्कर में ना जाने की वजह सामने रखी है. अकेडमी जो फिल्मों को ऑस्कर के लिए चुनती है, उन्हें खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि अक्सर अकेडमी इंडिया वही फिल्में लेती है जो हमें खराब या गंदा दिखाती है.
इंडिया की फिल्में ऑस्कर्स में जाना अपने आप में ही एक बड़ी बात मानी जाती है. इतने सालों में कुछ ही ऐसी फिल्में हैं जिन्हें ऑस्कर्स के नॉमिनेशन में जगह मिली हो. हाल ही में लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया था, लेकिन अकेडमी ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
कंगना ने ऑस्कर अकेडमी को लताड़ा
लापता लेडीज फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म नॉमिनेट नहीं हो पाई. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडियन फिल्म्स के ऑस्कर में ना जाने की वजह सामने रखी है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमोट कर रही हैं. इसी बीच वो मीडिया में भी जाकर वहां इंटरव्यू में अपनी फिल्म की बात कर रही हैं.
'इमरजेंसी' फिल्म के सवालों के अलावा कंगना ने ऑस्कर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अकेडमी जो फिल्मों को ऑस्कर के लिए चुनती है, उन्हें खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि अक्सर अकेडमी इंडिया से वही फिल्में लेती है जो हमें खराब या गंदा दिखाती है या जो एंटी इंडिया होती हैं.
'एंटी इंडिया फिल्में ही जाती हैं ऑस्कर'
कंगना ने कहा, 'अक्सर जो एजेंडा इंडिया के खिलाफ अकेडमी का होता है वो बहुत अलग होता है.जो ऑस्कर चुनती है वो एंटी इंडिया फिल्में होती हैं. और अभी भी एक फिल्म जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला था, मैं उसके लिए काफी उत्सुक थी. मैंने उस फिल्म के डायरेक्टर को बोलते हुए सुना था कि इंडिया में धार्मिक दिक्कतों की वजह से आपको प्यार करने की आजादी उतनी नहीं मिलती जितनी मिलनी चाहिए. मैंने अभी तक वो फिल्म नहीं देखी है. ऑस्कर के लिए फिल्म को ऐसा होना चाहिए जो हमारे देश को बुरा और गंदा दिखाए जैसे स्लमडॉग मिलियनेयर. वो फिल्म हमेशा ऐसी ही होनी चाहिए जो देश को गंदा दिखाए.'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.