ऑस्कर्स 2024 में मलयालम मूवी '2018' को मिली एंट्री, आलिया-रानी की फिल्मों ने गंवाया मौका
AajTak
मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की. मूवी केरल बाढ़ त्रासदी पर बेस्ड है. इस अनाउंसमेंट के बाद 2018 की स्टारकास्ट और मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.
एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 में मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' ने बाजी मार ली है. केरल बाढ़ त्रासदी पर बनी ये फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
मलयालम फिल्म को मिला बड़ा चांस
साल 2018 में केरल में आई बाढ़ ने राज्य में भयावह मंजर पैदा कर दिया था. 483 लोगों की जान गई थी. केरल में आई ये बाढ़ 100 साल में आई सबसे भयानक बाढ़ बताई गई. लोगों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार केरल को प्राकृतिक आपदा से जूझता देख लोग सिहर उठे थे. राज्य की इसी आपदा पर फिल्म बनी 2018. मूवी को क्रिटिक्स ने शानदार बताया था.
इसकी कहानी, कलाकारों की एक्टिंग, नैरेशन की सराहना की गई. लीड रोल में टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे सितारों ने काम किया. बाढ़ पीड़ितों के दर्द को दिखाती फिल्म को देख लोग सिनेमाघरों में इमोशनल भी हुए.
फिल्म की हुई जबरदस्त कमाई
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. मल्टीस्टारर सर्वाइवल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. ये फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनी. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 92.85 करोड़ है. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 180 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म का डायरेक्शन Jude Anthany Joseph ने किया है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.