'ऑपरेशन मालामाल' के तहत रची साजिश, कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर ने कर दिया मां-बेटी का मर्डर
AajTak
बीते दिनों दिल्ली के कृष्णा नगर में मां-बेटी की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि दोनों की हत्या रुपये लूटने को लेकर एक कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर ने की थी. दोनों ने एक वॉट्सएप पर ग्रुप भी बनाया था, जिसका नाम 'ऑपरेशन मालामाल' रखा था. एक आरोपी बेव सीरीज में गाना भी गा चुका है.
दिल्ली पुलिस ने डबल मर्डर मामले में कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि 'OPERATION MALAMAAL' के तहत हत्या की साजिश रची गई थी. यह डबल मर्डर लूट के इरादे से किया गया था. दरअसल, दिल्ली के कृष्णा नगर में बुजुर्ग मां और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई थी. दोनों की हत्या बेटी को कंप्यूटर सिखाने वाले टीचर ने की थी.
दरअसल, 31 मई को दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के एक घर में 76 वर्षीय महिला राजरानी और उनकी बेटी 39 वर्षीय गिन्नी करार की हत्या कर दी गई थी. मृतक राजरानी आकाशवाणी में काम कर चुकी थीं, वे तबला आर्टिस्ट भी रहीं. उनकी बेटी गिन्नी करार को बोलने और सुनने की समस्या थी. गिन्नी MA Fine Arts कर चुकी थी. घर में ये दोनों ही रहते थे.
गिन्नी की दो और बहने हैं, जो अलग रहती हैं, गिन्नी के पिता का निधन हो चुका है. मृतक राजरानी ने बेटी गिन्नी को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन सर्च करने के बाद कई टीचर रखे थे, जिनमें एक टीचर किशन सिंह भी था. किशन कंप्यूटर क्लास लेता था.
रुपयों के लालच में रच डाली वारदात की साजिश
किशन ने गिन्नी को कंप्यूटर सिखाने के दौरान गौर किया कि घर की मकान मालकिन के बैंक खाते में लाखों रुपये हैं, तो घर पर भी काफी रुपये हो सकते हैं. ये सोचकर किशन ने राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी की हत्या कर रुपये लूटने की साजिश रची.
इस साजिश में किशन ने अपने दोस्त म्यूजिक कंपोजर अंकित कुमार को असम से बुलाया और रुपयों का लालच देकर उसे हत्या की साजिश में शामिल किया. दोनों ने कई दिन तक पहले रेकी की और फिर मौका पाकर दोनों की हत्या कर दी.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'