ऑनलाइन बुक करें कबाड़ीवाला, ये ऐप आएगा काम, शार्क टैंक से भी मिली है मोटी फंडिंग
AajTak
अब आप ऑनलाइन कबाड़ीवाले को भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Scrap Uncle की मदद लेनी होगी. Scrap Uncle को आपने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में भी देखा होगा. इसके 25वें एपिसोड में दिल्ली के मुकुल ने ऑनलाइन कबाड़ीवाला वाले का कॉन्सेप्ट पेश किया.
कबाड़ की समस्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन, कितना अच्छा हो अगर इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग हो जाए? आपने सोचा और प्रोडक्ट तैयार है. Scrap Uncle इसी काम को करता है. आपको केवल इसकी वेबसाइट या ऐप से कबाड़ीवाले की बुकिंग को शेड्यूल करना है.
Scrap Uncle को आपने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में भी देखा होगा. इसके 25वें एपिसोड में दिल्ली के मुकुल ने ऑनलाइन कबाड़ीवाला वाले का कॉन्सेप्ट पेश किया. उन्होंने इसकी वेबसाइट के बारे में भी बताया. स्क्रैप अंकल को सबसे पहले आपको बुक करना होता है.
इसके बाद इसके एजेंट आपके घर पर शेड्यूल समय पर आ जाते हैं. इसके बाद वो आपके कबाड़ का वजन करते हैं और उसकी कीमत के बारे में बताते हैं. इसके बाद इस कबाड़ को रिसाइकल होने के लिए भेज दिया जाता है.
Scrap Uncle के फाउंडर मुकुल ने शार्क टैंक इंडिया में बताया कि उन्होंने दिल्ली-एनसीआर से 22 हजार से ज्यादा ऑर्डर पिकअप किए हैं. इन ऑर्डर का कुल वजन उन्होंने 14 लाख किलो बताया है. उन्होंने शार्क टैंक में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 60 लाख रुपये की मांग की थी. कार देखो के अमित जैन ने 5 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 60 लाख का ऑफर देकर डील पूरी कर ली.
उन्होंने बताया कि स्क्रैप डीलर को 30 हजार से 35 हजार मंथली बेसिस पर मिलता है. लेकिन स्क्रैप अंकल के कलेक्शन पार्टनर की कमाई 60 हजार से 70 हजार के बीच होती है. इस स्टार्टअप को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से 23 लाख का ग्रांट भी मिला है.
ऐसे करें यूज
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.