ऑनलाइन क्लास के लिए नहीं था फोन, सोनू से भेजी मदद, कहा- 'नहीं छूटेगी पढ़ाई'
AajTak
एक संस्था ने सोनू सूद से ऑनलाइन क्लासेज के लिए फोन दिलाने का अनुरोध किया जिसपर सोनू सूद ने बिना देर किए मदद का हाथ बढ़ा दिया. सोनू सूद ने संस्था के अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए मोबाइल फोन्स दिलाने का वादा किया है.
एक्टर सोनू सूद की दरियादिली से अब हर कोई वाकिफ है. उन्होंने जरुरतमंद को अपनी ओर से हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश की और कामयाब भी रहे. उनकी इसी दयालुता का उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. एक संस्था ने सोनू सूद से ऑनलाइन क्लासेज के लिए फोन दिलाने का अनुरोध किया जिसपर सोनू सूद ने बिना देर किए मदद का हाथ बढ़ा दिया.ने सोनू सूद ने संस्था के अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए मोबाइल फोन्स दिलाने का वादा किया है. No student will miss their education.. Sending phones for everyone.@SoodFoundation https://t.co/mAzVMgGkad @SonuSood @FoundationSonu Hello sir, I am Madhu Poudel from Nepal. I am suffering from Ankylosing Spondylitis since last 10 years. I had to leave my school at 10th. Doctors at AIIMS have suggested me for surgery but I cannot afford it. Can you please be a help to me 🙏 pic.twitter.com/UuliFhQRIY दरअसल, हैबीटैट एंड लाइवलीहुड नाम की संस्था ने अपनी परेशानी को बयां करते हुए ट्वीट किया था- 'पूजा, कहकशा, आफिया रोज मजदूरी करने वालों के बच्चे हैं. वे ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले पा रहे हैं. इन बच्चों के साथ काम कर रहे HALWA और GBGB आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि इन बच्चों को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए फोन दिलवा दें'. संस्था के इस रिक्वेस्ट पर सोनू ने बिना समय गंवाए जवाब में लिखा- 'कोई भी छात्र अपनी शिक्षा नहीं मिस करेगा...सभी को फोन भेज रहा हूं'. लोग सोनू की तारीफ कर रहे हैं.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.