![ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं: Sonu Sood से मिलने नंगे पांव ही हैदराबाद से मुंबई पहुंच गया उनका ये 'जबरा फैन'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844391-sonu-sood-fan.jpg)
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं: Sonu Sood से मिलने नंगे पांव ही हैदराबाद से मुंबई पहुंच गया उनका ये 'जबरा फैन'
Zee News
इस लड़के ने नंगे पैर इतनी लंबी दूरी तय की जिसके बाद एक्टर ने न सिर्फ उसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं बल्कि उसे डैडिकेट करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स को लेकर फैंस की दीवानगी कमाल की होती है, और वो स्टार जब सोनू सूद (Sonu Sood) हों तो बात कुछ और ही ज्यादा खास हो जाती है. वजह ये है कि सोनू सूद (Sonu Sood) एक फिल्म स्टार होने के साथ ही एक रियल लाइफ हीरो भी हैं. लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी नेकदिली के लिए भी पसंद करते हैं. अब जब कोई शख्स इतना खास हो तो उसके लिए लोगों की दीवानगी भी खास होती है. नंगे पांव किया इतना लंबा सफर हाल ही में ऐसी ही दीवानगी देखने को मिली एक युवक सोनू सूद (Sonu Sood) से मिलने हैदराबाद से मुंबई पैदल पहुंच गया. इस लड़के ने नंगे पैर इतनी लंबी दूरी तय की जिसके बाद एक्टर ने न सिर्फ उसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं बल्कि उसे डैडिकेट करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है. इस लड़के ने हाथ में एक बोर्ड उठा रखा है जिस पर सोनू सूद (Sonu Sood) की तस्वीर लगी है.More Related News