एल्विश यादव ने किया 'आदाब', गुस्साए यूजर्स, एक्टर को गाने से हटाना पड़ा सीन, बोले- भाई राम भक्त थे, हैं और रहेंगे
AajTak
कुछ दिनों पहले एल्विश का सॉन्ग रिलीज हुआ था, नाम था 'हम तो दीवाने'. इसमें एल्विश एक जगह 'आदाब' करते नजर आए थे. हालांकि, अब यह सीन डिलीट हो चुका है, पर जब तक एल्विश इसपर गौर फरमाते, बहुत देर हो चुकी थी. विवाद बढ़ चुका था.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 2 ओटीटी' से सबके दिलों पर राज करने वाले एल्विश यादव कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गए हैं. दरअसल, हुआ यूं कि कुछ दिनों पहले एल्विश का सॉन्ग रिलीज हुआ था, नाम था 'हम तो दीवाने'. इसमें एल्विश एक जगह 'आदाब' करते नजर आए थे. हालांकि, अब यह सीन डिलीट हो चुका है, पर जब तक एल्विश इसपर गौर फरमाते, बहुत देर हो चुकी थी. विवाद बढ़ चुका था.
कॉन्ट्रोवर्सी में आए एल्विश सिर्फ यही नहीं, एल्विश से एक गलती और हुई. एक्टर-यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी को फॉलो किया. यह देखकर भी उनके फैन्स नाराज हो गए. एक फैन ने लिखा- मैं एल्विश यादव को सपोर्ट करता हूं, क्योंकि पिछले तीन सालों से वो मुझे हिंदुत्व को लेकर सपोर्ट कर रहे हैं. जब एल्विश ने 'बीबी ओटीटी 2' की ट्रॉफी जीती तो मैंने उनके बारे में बात करनी बंद कर दी, क्योंकि उनसे दो गलतियां हुईं. पहली की उन्होंने मुनव्वर फारूकी को फॉलोबैक किया और दूसरी उन्होंने अपने सॉन्ग 'हम तो दीवाने' में 'आदाब' किया.
एल्विश को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मनुव्वर को अनफॉलो किया. दूसरी गलती की बात करूं तो उन्होंने उसे भी सुधारा. इस फैन ने एल्विश का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपनी गलती की माफी और उसे सुधारने की बात कहते नजर आ रहे हैं. एल्विश कहते दिख रहे हैं कि आजकल सोशल मीडिया पर मेरे बारे में कुछ ऐसी बातें फैल रही हैं कि एल्विश तो कट्टर हिंदू था. उसने ऐसा कैसे पोज कर दिया.
"भाई, मेरा पहला वीडियो था, मैंने इतना ध्यान ही नहीं दिया. मैं ये सारी चीजें क्या कर रहा हूं, चाहे कमर पकड़ना हो गया. मैं आदाब करता दिखा. मैं शूट पर बहुत नर्वस था वो तो वीडियो देखकर थोड़ा लग भी रहा होगा. उन्होंने मुझे जो स्टेप करने के लिए कहा, मैंने कर दिया. मैंने इतना गौर किया ही नहीं. अब मैंने गौर से देखा, मुझे खुद खराब लगा. मैं टीम से बात करूंगा कि यह बीच में से ट्रिम हो सकती है या बदल सकती है तो. तुम्हारा भाई, राम भक्त था, हैं और रहेगा. कट्टर हिंदू. मेरी बायो में अभी भी हिंदू ही लिखा हुआ है, जाकर चेक करना. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. एल्विश भाई कुछ गलत नहीं कर सकते. कभी नहीं. मैं अभी भी डाउन टू अर्थ इंसान ही हूं."
एल्विश ने दी सफाई एल्विश ने इस वीडियो को री-शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- भाई सीन डिलीट करवा दिया है गाने से. मेरे लिए सनातन धर्म सर्वोपरी था, है और रहेगा. चाहे मेरे इस निर्णय से इंडस्ट्री से मुझे काम मिले या ना मिले, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं अपने धर्म के लिए कट्टर था, हूं और रहूंगा. जय श्री राम.