
एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के बॉडीगार्ड को रोका, मिले लग्जूरियस वॉच के खाली बॉक्स, एक्टर को भरनी पड़ी कस्टम ड्यूटी
AajTak
दुबई से वापस लौट चुके शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी घर के लिए निकल गए थे. बॉडीगार्ड सामान लेकर घर आ रहे थे, तब गेट नंबर 8 पर उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे का यह वाकया है.
शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि 12 नवंबर को उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह को एयरपोर्ट ऑफीशियल्स ने चेकिंग प्वॉइंट पर रोका. गेट नंबर 8 पर जब सामान चेक हो रहा था, तब रवि सिंह को रोका गया. उन्हें मुंबई कस्टम्स के एआईयूब ऑफीशियल्स ने रोका था. उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कई सारे खाली डिब्बे मिले, जिनमें लग्जूरी वॉच रखी जाती है.
बॉडीगार्ड को सिक्योरिटी ने पकड़ा दुबई से वापस लौट चुके शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी घर के लिए निकल गए थे. बॉडीगार्ड सामान लेकर घर आ रहे थे, तब गेट नंबर 8 पर उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे का यह वाकया है. सामान चेकिंग प्वॉइंट पर जो ऑफीशियल्स मौजूद थे, उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कुछ लग्जूरी वॉचेज के खाली डिब्बे थे. उनके अंदर घड़ी नहीं थी. दो लग्जूरियस घड़ी के केस थे और 4 घड़ी के खाली बॉक्सेस थे.
इसके अलावा एक आईवॉच सीरीज 8 का भी खाली डिब्बा था. AIU ऑफीशियल्स ने सभी बॉक्सेस पर पेमेंट ऑफ ड्यूटी लगाई. हालांकि, शाहरुख खान को इसके लिए डिटेन नहीं किया गया है. कस्टम्स ने शाहरुख खान से सिर्फ ड्यूटी पे करने के लिए कहा था. उन्होंने हांमी भरी. कस्टम्स को पूरी ड्यूटी पे की और बॉडीगार्ड को छुड़वा लिया. बता दें कि मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड रवि सिंह के साथ एक्टर शाहरुख खान काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
हालांकि, शाहरुख खान या उनकी टीम से अबतक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही अपनी दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसमें 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों के टीजर आ चुके हैं. किंग खान ने बताया है कि दोनों ही उनकी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki है, जिसमें तापसी पन्नू संग इनकी जोड़ी बनी है. फैन्स शाहरुख खान की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.