एनिमल ने कर दिया साबित, क्रिटिक्स से नहीं पड़ता फर्क, बार बार देखो फिल्म, बोले रामू
AajTak
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म क्रिटिक्स पर तंज कसते हुए एनिमल फिल्म की तारीफ की. साथ ही कई पॉइंट्स गिनाए. रामू के मुताबिक क्रिटिक्स क्या कहते हैं ये आज की तारीख में बिल्कुल मैटर नहीं करता है. भारत की ऑडियन्स बदल चुकी है. उन्हें क्या पसंद आता है, ये प्रिडिक्ट करना मुश्किल है.
एनिमल फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. क्रिटिक्स से मिले मिक्सड रिएक्शन के बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई. एनिमल को कई क्रिटिक्स ने प्रॉब्लमैटिक फिल्म तक कहा, फिर भी लोगों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है. ऐसे में दर्शकों की पसंद और क्रिटिक्स की समझ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर एनिमल की सराहना की, साथ ही फिल्म समीक्षा करने वालों को खरी खरी सुना डाली.
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म क्रिटिक्स पर तंज कसते हुए एनिमल फिल्म की तारीफ की. साथ ही कई पॉइंट्स गिनाए. राम के मुताबिक क्रिटिक्स क्या कहते हैं ये आज की तारीख में बिल्कुल मैटर नहीं करता है. भारत की ऑडियन्स बदल चुकी है. उन्हें क्या पसंद आता है, ये प्रिडिक्ट करना मुश्किल है.
'हम सब में छिपा जानवर'
राम ने लिखा- एनिमल फिल्म से भारत के लोगों के लिए 5 बातें...भारतीय अब वो भारतीय नहीं रहे हैं, जैसा हम पहले सोचा करते थे. अगर फिल्मों को कला माना जाता है और संस्कृति की झलक दिखाने वाला करार किया जाता है, तो एनिमल ने इस संस्कृति को फिर से डिफाईन कर दिया है. जिसे पहले कला कहा जाता था उसे नष्ट कर दिया है. हर भारतीय अब एक-दूसरे को पहचान चुका है कि हम सभी में किस तरह के जानवर छिपे हैं. मेगा बॉक्स ऑफिस साबित करता है कि अब सभी भारतीय एक ऐसे डायरेक्टर को प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं, जिसे आमतौर पर प्यार नहीं किया जाता और ना ही उसका सम्मान किया जाता है. हर भारतीय को पता चल चुका है कि हर भारतीय समझदार हो चुका है.
'बार बार देखनी चाहिए फिल्म'
इसी के साथ क्रिटिक्स पर निशाना साधते हुए राम ने लिखा- सबसे खराब क्रिटिक्स वाली फिल्म का भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनना यह साबित करता है कि एनालिस्ट का फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. क्रिटिक्स को यह नहीं पता कि दर्शक किसी फिल्म को क्यों पसंद करेंगे. पहली बार आलोचक फिल्म निर्माता से ज्यादा दर्शकों से परेशान हैं. क्रिटिक्स को बार बार इस फिल्म को देखना चाहिए ताकि पता चले कि एनिमल में उनसे भूल कहां हुई है. हर किसी को हाथ जोड़कर संदीप रेड्डी वांगा से फिल्म कोर्स करवाने की रिक्वेस्ट करनी चाहिए.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.