'एनिमल' के मेकर्स ने चुपके से रणबीर के नाम कर दिया वो टाइटल, जिसके लिए 20 साल से ऋतिक हैं दावेदार... आपने ध्यान दिया?
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर जल्द ही सामने आने वाला है. मेकर्स ने फिल्म के लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है. 'एनिमल' से रणबीर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर के पोस्टर्स शेयर किए जा चुके हैं. लेकिन इन पोस्टर्स में रणबीर के नाम के आगे लगे एक खास टाइटल पर आपने ध्यान दिया?
अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर को सॉलिड मास अवतार में देखकर जनता किस कदर क्रेजी हो जाती है, इसका सबूत शाहरुख खान की 'जवान' है. अब शाहरुख के बाद एकदम तूफानी मास अवतार में आने की बारी रणबीर कपूर की है. उनकी फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म के पहले लुक से ही जनता ये देखने के लिए एक्साइटेड बैठी है कि रणबीर कपूर टोटल गैंगस्टर अवतार में कैसे लगने वाले हैं.
मेकर्स अनाउंस कर चुके हैं कि फिल्म का टीजर 28 सितंबर को आने वाला है और माहौल बनाने के लिए कास्ट के पोस्टर्स शेयर किए जाने लगे हैं. हाल ही में रणबीर के साथ-साथ 'एनिमल' से अनिल कपूर और राशिका मंदाना के पोस्टर शेयर किए गए. ये एक्टर्स तो पोस्टर में मजेदार लग ही रहे हैं, लेकिन इन पोस्टर्स में एक और बहुत दिलचस्प चीज है.
सारे पोस्टर्स में फिल्म के नाम के साथ जो लोगो है, उसमें सर्कल के अंदर लिखा है- सुपरस्टार रणबीर कपूर. जब 30 दिसंबर 2022 को फिल्म की पहली अपडेट शेयर की गई थी, तब फिल्म के लोगो में रणबीर के नाम के साथ ये टाइटल नहीं था. मगर पहले पोस्टर से उनके नाम के साथ 'सुपरस्टार' जोड़ दिया गया.
टाइटल्स का खेल, एक्टर्स का क्रेज और मार्किट का माहौल बॉलीवुड फिल्मों में आपको एक्टर्स के साथ इस तरह के टाइटल कम ही लगे मिलेंगे. शाहरुख खान की 'जवान' या 'पठान' के प्रमोशन में आपने कहीं पर 'सुपरस्टार शाहरुख खान' लिखा नहीं देखा होगा. न ही सलमान की फिल्मों के प्रमोशन के समय उनके नाम के आगे 'सुपरस्टार' लिखा मिलेगा. एक्टर्स के नाम के साथ टाइटल इस्तेमाल करने का खेल साउथ की इंडस्ट्रीज में खूब होता है.
'सुपरस्टार' टाइटल के साथ जिस हीरो का नाम फिल्मों के प्रमोशन में सबसे ज्यादा यूज हुआ है, वो हैं रजनीकांत. 1978 में जब रजनीकांत की फिल्म 'भैरवी' रिलीज होने जा रही थी, तो चेन्नई सिटी में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ने पहली बार उनके नाम के साथ 'सुपरस्टार' जोड़ा. फिल्म के प्रमोशन के लिए रजनीकांत का 35 फुट का एक कटआउट लगवाया गया और उसमें नाम के साथ 'सुपरस्टार' भी लिखा गया. फिल्म का माहौल बनाने के लिए ये ट्रिक लगाई गई और कामयाब भी हुई. इसके बाद की सभी फिल्मों के स्टार रजनीकांत नहीं, 'सुपरस्टार' रजनीकांत थे.
साउथ में हीरोज के नाम के साथ टाइटल लगाने का ये खेल बड़ा तगड़ा है. तमिल इंडस्ट्री में जहां 'उलगनायगन' कमल हासन, 'थाला' अजित कुमार और 'थलपति' विजय हैं. वहीं तेलुगू में 'मेगास्टार' चिरंजीवी, 'पावर स्टार' पवन कल्याण और 'रेबेल स्टार' प्रभास हैं. कन्नड़ इंडस्ट्री से आई KGF के दोनों पार्ट्स ने पूरे देश को रट्टा लगवा दिया कि यश 'रॉकिंग स्टार' हैं. इसलिए 'एनिमल' में रणबीर के नाम के साथ लगा 'सुपरस्टार' टाइटल एक बहुत दिलचस्प चीज है.