एडवांस ड्रोन बनाने में भारत की मदद करेगा अमेरिका, प्रीडेटर ड्रोन डील के बीच दिया ये ऑफर
AajTak
अगर अमेरिका के इस ऑफर को मंजूरी मिल जाती है तो फिर हिंद महासागर क्षेत्र के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन से लगती ऊंचाई वाली पहाड़ी पर भारतीय निगरानी क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
भारत और अमेरिका के बीच 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन को लेकर सौदा होना है. इसी बीच अमेरिका ने उन्नत ड्रोन निर्माण के लिए भारत को परामर्श देने की पेशकश की है. इस ड्रोन में निगरानी और टोही के लिए उच्च स्तरीय क्षमता होगी. बता दें कि भारत और अमेरिका टेक डील को अंतिम रूप देने के लिए लंबे समय से एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. इस डील के तहत भारत की तीनों सेनाओं को निगरानी और डोमेन जागरूकता बढ़ाने के लिए ड्रोन मिलने हैं.
सोमवार को हो सकती है चर्चा अमेरिका अब देश के भीतर उन्नत ड्रोन क्षमताओं के विकास के लिए परामर्श प्रदान करने की पेशकश कर रहा है. रक्षा सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद में सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इसकी मंजूरी और चर्चा के लिए प्रस्ताव रखा जा सकता है. अगर अमेरिका के इस ऑफर को मंजूरी मिल जाती है तो फिर हिंद महासागर क्षेत्र के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन से लगती ऊंचाई वाली पहाड़ी पर भारतीय निगरानी क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Economic Survey 2024: कृषि बनेगी इंजन... जॉब के लिए ये रोडमैप, ड्रोन हब बनेगा भारत, आर्थिक सर्वे की 10 बड़ी बातें
मोदी के अमेरिका दौरे पर हुई थी घोषणा भारत और अमेरिका ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 31 हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) यूएवी के लिए 4 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना की घोषणा की थी. इस बीच रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि तीनों सशस्त्र बल 31 प्रीडेटर ड्रोन को स्वदेशी हथियारों से लैस करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि योजना यह है कि जब ड्रोन भारत में इकट्ठे होंगे तो उन्हें रणनीति के हिसाब से तैयार किया जाएगा.
तीन हब बनाए जाने की है योजना शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि योजना के अनुसार, ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए देश के उत्तरी, उत्तरपूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में तीन हब बनाए जाएंगे. बता दें कि एमक्यू-9बी रीपर या प्रीडेटर ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये ड्रोन 40 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर करीब 40 घंटे तक उड़ान भर सकता है. यह ड्रोन सर्विलांस और हमले के लिहाज से बेहतरीन है और हवा से जमीन पर सटीक हमले करने में सक्षम हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'