'एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है', जानिए क्यों इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही ये लाइन
Zee News
बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस मुश्किल वक्त में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ खड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस से भी उन्हें जमकर सपोर्ट मिलता रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से एक्टर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आर्यन (Aryan Khan) के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है. एक तरफ इससे उनकी छवि प्रभावित हुई है वहीं दूसरी तरफ कई ब्रांड अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से किनारा करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख को मिल रहा सेलेब्स का सपोर्ट हालांकि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस मुश्किल वक्त में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ खड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस से भी उन्हें जमकर सपोर्ट मिलता रहा है और इसी क्रम में अब ऐक्टिविस्ट कवि अखिल कात्याल ने शाहरुख (Shah Rukh Khan) के लिए एक कविता लिखी है. यह कविता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सपोर्ट में लिखी गई है और फैंस ने इसे इंटरनेट पर आग की तरह फैला दिया है.