एक लाख लोगों को चाहिए Maruti की ये दो कारें, हर रोज ताबड़तोड़ बुकिंग
AajTak
ग्रैंड विटारा की बुकिंग का आंकड़ा तीन सप्ताह के भीतर 20,000 हजार के पार चला गया था. नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. New Brezza को लॉन्च के पहले ही दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले ही इसकी 4,500 यूनिट बुक हुई थीं.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को पेश किया है. उससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा (New Brezza) को मार्केट में उतारा था. दोनों गाड़ियों की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. ग्राहकों को दोनों ही SUVs खूब पसंद आ रही हैं. ग्रैंड विटारा और नई ब्रेजा दोनों SUVs की एक लाख से अधिक बुकिंग अब तक हो चुकी है. मारुति सुजुकी दोनों एसयूवी के दम पर भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. ग्राहकों के बीच अब तक दोनों ही SUVs का बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
एक लाख का आंकड़ा पार
अब तक ग्रैंड विटारा की 26,000 से अधिक यूनिट की बुकिंग हो चुकी है. वहीं, नई ब्रेजा को अब तक 75,000 से अधिक लोगों ने बुक किया है. दोनों को मिलाकर कंपनी को एक लाख से अधिक यूनिट के ऑर्डर मिल चुके हैं. हर रोज दोनों ही SUVs की जमकर बुकिंग हो रही है. 11 जुलाई से ग्रैंड विटारा की बुकिंग की शुरुआत हुई थी. वहीं, नई ब्रेजा के लिए बुकिंग 21 जून से शुरू हुई थी.
11,000 रुपये में बुकिंग
ग्रैंड विटारा की बुकिंग का आंकड़ा तीन सप्ताह के भीतर 20,000 हजार के पार चला गया था. नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. ग्रैंड विटारा की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) हो सकती है. इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है. ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी (SUV) मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जो हाइब्रिड इंजन (Hybrid Engine) के साथ आएगी.
हाइब्रिड वैरिएंट आ रही है पसंद
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.