![एक बार फिर Dabbu Ratnani के आगे Kiara Advani ने उतारा टॉप, रेत पर लेटकर पार कीं सारी हदें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/849184-kiara-advani.jpg)
एक बार फिर Dabbu Ratnani के आगे Kiara Advani ने उतारा टॉप, रेत पर लेटकर पार कीं सारी हदें
Zee News
कियारा आडवानी (Kiara Advani) एक बार फिर डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के कैलेंडर फोटोशूट का हिस्सा बनी हैं. इस बार भी उनकी बोल्ड अदाएं धूम मचा रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) हर साल अपने कैलेंडर को लॉन्च करते हैं. इस बार भी वो सोशल मीडिया पर अपने नए कैलेंडर का ऐलान कर चुके हैं. इसका फोटोशूट शुरू भी हो गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सुर्खियों में छा गई हैं. डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के कैमरे में कैद होने के लिए हर स्टार बेताब रहता है. बीते दिनों ही सनी लियोनी (Sunny Leone) की टॉपलेस तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो खुद को हैट से कवर करती दिखी थीं. अब कियारा आडवानी (Kiara Advani) की भी नई टॉपलेस फोटो सामने आ गई हैं. कियारा आडवानी (Kiara Advani) ने डब्बू रतनानी के लिए इससे पहले भी टॉपलेस पोज दिया था. उसमें वह पत्ते के पिछे छिपी नजर आई थीं. इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था, लेकिन अब एक बार फिर कियारा डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई हैं. इस तस्वीर में वो अपनी बोल्ड अदाए दिखा रही हैं.More Related News