
एक बार फिर 'जनता कर्फ्यू' पर बने मीम्स हुए वायरल, याद कर हंस पड़ेंगे आप
Zee News
जनता कर्फ्यू को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2020 को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी.
नई दिल्ली: जनता कर्फ्यू को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2020 को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. जिसमें सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक लोगों को घर में रहने को कहा गया था. Me and my Bois screaming during on the balcony Anniversary Anniversary This day one year ago 22nd March 2020 Me and my bois during Today we are celebrating our "National Circus Day" Happy Anniversary "Thaali Bajao". इस दिन पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि घर पर रहते हुए शाम के 5 बजे ताली, घंटी या थाली बजाए. पीएम मोदी ने यह कोरोना वारिर्यस की रिस्पेक्ट में बजाने को कहा था ताकि उन्हें इससे प्रेरणा मिले. मोदी की इस अपील पर जहां लोगों ने थाली और घंटी बजाया तो कुछ ने तो इतना बजाया कि उनके थाली में ही छेद हो गया. — (@niteshsingh) — Rupesh Biswas(@RupeshBiswas4) — ABHISHEK KUMAR (@tweet_abhi1989) 1year ofMore Related News