एक दूसरे पर चढ़ीं, चीखने लगीं... ट्रेन में चढ़ने के लिए महिलाओं ने लगा दी जान की बाजी- VIDEO
AajTak
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं ट्रेन में चढ़ने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा रही हैं. स्टेशन पर इतनी भीड़ दिख रही है कि लोगों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं बची.
अक्सर सोशल मीडिया पर बस या ट्रेन में भीड़ से जुडे़ वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि भगदड़ वाली स्थिति उत्पन्न हो जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे स्टेशन का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि महिलाएं ट्रेन में चढ़ने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा रही हैं. स्टेशन पर इतनी भीड़ दिख रही है कि लोगों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं बची. ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिलाएं एक दूसरे पर गिरने लगती हैं. उन्हें चीखते चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है.
ये स्थिति बारिश और तेज तूफान के बाद उत्पन्न हुई. बारिश और तूफान से मुंबई और आसपास के इलाके भी काफी प्रभावित हुए हैं. इस वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को किस हद तक परेशानी से जूझना पड़ा है. लोग खुद ट्रेन में चढ़ने के लिए बाकियों को धक्का दे रहे हैं. कुछ महिलाएं तो गिरने के बाद उठ भी नहीं पा रहीं. वो एक दूसरे के ऊपर चढ़ती हुई दिखीं. ऐसे ही कई और वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें दिखाई दे रहा नजारा बेहद डरावना है.
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में, सोमवार को तूफान और बारिश के कारण दो स्टेशनों के बीच ओवरहेड इक्विपमेंट डैमेज होने के बाद मुंबई में सेंट्रल रेलवे पर लोकल ट्रेन सेवाएं दो घंटे से अधिक समय तक निलंबित रहीं. सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे और मुलुंड स्टेशनों के बीच तेज हवाओं के कारण ओवरहेड पोल झुक गया, जिसके कारण शाम करीब 4.15 बजे सेवाएं निलंबित कर दी गईं. मेन कॉरिडोर पर धीमी ट्रेन सेवाएं दो घंटे से अधिक समय के बाद शाम करीब 6.45 बजे फिर शुरू हुईं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.