एक दिन आएगा जब पूरी दुनिया की टीमें पाकिस्तान खेलने आएंगी: पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद
AajTak
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना करते ही पाकिस्तानी राजनीति में भूचाल आ गया. पीएम इमरान खान से लेकर गृहमंत्री शेख राशिद और शोएब अख्तर से लेकर रमीज राजा तक, सभी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. गृहमंत्री शेख राशिद ने कुछ समय पहले कहा था कि न्यूजीलैंड की फौज इतनी नहीं होगी जितनी उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के लिए आर्मी लगा दी थी. अब उन्होंने कहा है कि जिस किसी को लगता है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाएगा, उनकी बातों में किसी तरह का कोई तर्क नहीं है.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना करते ही पाकिस्तानी राजनीति में भूचाल आ गया. पीएम इमरान खान से लेकर गृहमंत्री शेख रशीद और शोएब अख्तर से लेकर रमीज राजा तक, सभी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. गृहमंत्री शेख रशीद ने कुछ समय पहले कहा था कि न्यूजीलैंड की फौज इतनी नहीं होगी जितनी उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के लिए आर्मी लगा दी थी. अब उन्होंने कहा है कि जिस किसी को लगता है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाएगा, उनकी बातों में किसी तरह का कोई तर्क नहीं है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.