
एक किस, एक तस्वीर और एक शाही अफेयर... पैपराजी से बचती डायना की कैसे हुई मौत, वेब सीरीज में दिखेगी कहानी!
AajTak
धरती के अजूबों में से एक ताजमहल को प्रेम की निशानी भी कहा जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में कपल्स के पास ताजमहल के सामने एकसाथ पोज करते हुए तस्वीरें हैं. मगर दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, खूबसूरत महिलाओं में से एक, राजकुमारी डायना की ताज महल पर खिंचवाई तस्वीर अपने आप में एक कहानी है.
'द क्राउन' का सीजन 6 नेटफ्लिक्स पर आ गया है. इस बार प्रिंसेस ऑफ वेल्स, डायना की कहानी पर शो बेस्ड है. डायना की मौत दुनिया के सबसे चर्चित इवेंट्स में से एक है. प्रिंस चार्ल्स से डिवोर्स के बाद डायना का अफेयर डोडी फायद से चल रहा था और पेरिस में कार एक्सीडेंट में दोनों की मौत हुई थी.
धरती के अजूबों में से एक ताजमहल को प्रेम की निशानी भी कहा जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में कपल्स के पास ताजमहल के सामने एकसाथ पोज करते हुए तस्वीरें हैं. मगर दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, खूबसूरत महिलाओं में से एक, राजकुमारी डायना की ताज महल पर खिंचवाई तस्वीर अपने आप में एक कहानी है. और शायद एक दूसरी कहानी की शुरुआत भी! वो कहानी जो नेटफ्लिक्स के शो 'द क्राउन' के छठे सीजन में, चार एपिसोड का पहला हिस्सा बनकर स्ट्रीम हो रही है. दूसरा हिस्सा 6 एपिसोड्स के साथ दिसंबर में आएगा.
प्रेमियों का सबसे प्यारा हफ्ता कहे जाने वाले वैलेंटाइन्स वीक में, 11 फरवरी की तारीख प्रॉमिस डे के लिए रिजर्व है. साल 1992 में जब भारत आईं डायना ने अपनी शाही शालीनता के साथ, ताज महल के उस मशहूर बेंच पर तस्वीर के लिए पोज किया, तो तारीख थी- 11 फरवरी. डायना की कहानी के साथ जब इस तस्वीर को देखें तो लगता है मानो डायना ने उस दिन खुद से एक प्रॉमिस किया था, खुद को हमेशा सबसे ज्यादा प्यार देने का, खुद को हमेशा अपने जीवन में सबसे ऊपर रखने का. उसी साल दिसंबर में ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर्स ने पहली बार आधिकारिक रूप से अनाउंस कर दिया कि प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना अब अलग हो रहे हैं.
ये ब्रिटिश राजघराने से जुड़े किसी स्कैंडल की शुरुआत नहीं थी, ये हिस्सा तो प्रस्तावना भर है. कहानी का अंत हुआ 31 अगस्त 1997 की सुबह, जब दुनिया डायना की मौत की खबर से सन्न रह गई थी. 'द क्राउन' के सीजन 6 में राजकुमारी डायना की रहस्यमयी मौत का चैप्टर नजर आने वाला है. 'रहस्यमयी' इसलिए कि ऑलमोस्ट 25 साल बाद, आज भी इस मौत से जुड़ी थ्योरीज चर्चा में आती रहती हैं.
दुनिया की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक की पटकथा 1986 में इस तरह की खबरें आने लगी थीं कि डायना और कमांडर जेम्स हैविट के बीच अफेयर शुरू हो गया है. और प्रिंस चार्ल्स अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैमिला पार्कर के साथ फिर से रिलेशनशिप में हैं. कुछ समय बाद ही चार्ल्स और डायना की शादी में दरारें नजर आने लगीं.
1994 में प्रिंस चार्ल्स का एक इंटरव्यू टेलिकास्ट हुआ जिसमें उन्होंने अपनी शादी में दिक्कतें आने और फिर से कैमिला के करीब आने की बात स्वीकार की. लेकिन बताया जाता है कि दो दिन पहले ही ये इंटरव्यू लीक हो गया और प्रिंस चार्ल्स ने जो कुछ कहा वो अखबारों में भी छपने लगा. यानी दो दिन पहले डायना तक भी सारी बातें पहुंच चुकी थीं. दो दिन बाद डायना को एक चैरिटी इवेंट में जाना था. 29 जून को जब एक तरफ प्रिंस चार्ल्स का इंटरव्यू टेलिकास्ट हुआ, उसी दिन डायना इस इवेंट में पहुंची. काले रंग की एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने. कंधों के नीचे से शुरू होकर घुटनों से थोड़ा ऊपर खत्म होने वाली, इस तरह की 'लिटिल ब्लैक ड्रेस' में ब्रिटिश राजघराने की महिलाएं कभी नजर नहीं आई थीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.