![एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/edmund_kemper_and_cameron_britton-sixteen_nine.jpg)
एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा
AajTak
हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के रहने वाले एडमंड केम्पर उर्फ बिग एड उर्फ को-एड किलर की. एडमंड ने 1960 और 70 के दशक में कम से कम दस लोगों का मर्डर किया था. यह सब उसके बचपन से ही शुरू हो गया था. केम्पर ने बचपन में ही जानवरों को मारने और उनके शरीर के टुकड़े करना शुरू कर दिया था.
दुनिया में बहुत से टेढ़े दिमाग के लोग रहते हैं, जिनके बारे में ना हम कभी सोचते हैं और ना ही उनपर ध्यान देते हैं. ऐसी बहुत सी खबरें हैं जिनको सुनने के बाद हम सभी के होश उड़ जाते हैं और दिल दहल जाता है. पब जी खेलने के पीछे अपनी मां को जान से मारने वाले लड़के के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. लेकिन एक ऐसा शख्स भी दुनिया में है, जिसने अपनी मां को इतनी बुरी मौत दी थी कि उसके बारे में सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ट्रिगर वार्निंग - इस आर्टिकल में मर्डर, रेप और वॉयलेंस के बारे में बातें लिखी हैं.
हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के रहने वाले एडमंड केम्पर (Edmund Kemper) उर्फ बिग एड उर्फ को-एड किलर की. एडमंड ने 1960 और 70 के दशक में कम से कम दस लोगों का मर्डर किया था. यह सब उसके बचपन से ही शुरू हो गया था. केम्पर ने बचपन में ही जानवरों को मारने और उनके शरीर के टुकड़े करना शुरू कर दिया था. वो अपनी बहनों की गुड़ियों के सिर धड़ से अलग कर देता था, जिसमें उसे खूब मजा आता था. अपनी बहनों के साथ खेलने के लिए एडमंड केम्पर ने गैस चेम्बर और इलेक्ट्रिक चेयर जैसे अजीब और वाहियात गेम्स भी बनाए थे. मानो वो जानता हो कि भविष्य में उसके साथ क्या होने वाला है.
एडमंड केम्पर की असलियत यह है कि वो एक बेहद शातिर सीरियल किलर था. वो शवों का रेप करता था, उनके टुकड़े कर देता था और अपने विक्टिम्स के सिरों को अपने घर में बैकयार्ड में दफनाया करता था. उसका IQ 145 था, जिसकी वजह से वह और भी ज्यादा खतरनाक माना जाता था. अपनी समझदारी की ही वजह से केम्पर अपने क्राइम सीन्स से बिना शक के बचकर निकलता था.
कौन था एडमंड केम्पर?
18 दिसंबर 1948 को एडमंड केम्पर का जन्म कैलिफोर्निया के बरबैंक में हुआ था. बचपन से ही उसने अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया था. एडमंड की मां क्लार्नेल एलिजाबेथ केम्पर (Clarnell Elizabeth Kemper) एक शराबी थी. कहा जाता है कि क्लार्नेल को बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर भी था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.