
एक एक्सीडेंट ने छीनी एक्ट्रेस से फिल्में, उम्र के इस पड़ाव पर कैसे करती हैं गुजारा?
AajTak
तल्लूरी रामेश्वरी बॉलीवुड के सुनहरे दौर यानी 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. सांवला रंग होने के बावजूद रामेश्वेरी ने सिनेमाजगत में अपनी एक्टिंग से पहचान बना ली थी. एक्ट्रेस सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ ही रही थीं कि अचानक वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं. वजह चौंकाने वाली है.
हिंदी सिनेमा में हर रोज कई लोग एक्टर-एक्ट्रेस बनने आते हैं. इनमें से कुछ का सपना अधूरा रह जाता है. वहीं कुछ सिनेमाजगत के चमकते सितारे बन जाते हैं. तल्लूरी रामेश्वरी भी इन्हीं पॉपुलर स्टार्स में से हैं. आप में से कई लोगों के लिये ये नाम थोड़ा धुंधला सा होगा. होता है जब कोई सुपरस्टार अचानक फैंस की नजरों से ओझल हो जाए, तो यादें धुंधली पड़ने लगती हैं. इसलिये आज हम आपको एक बार फिर हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री की याद दिलाने आए हैं.
कौन हैं तल्लूरी रामेश्वरी? तल्लूरी रामेश्वरी बॉलीवुड के सुनहरे दौर यानी 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में रही हैं. सांवला रंग होने के बावजूद रामेश्वेरी ने सिनेमाजगत में अपनी एक्टिंग से पहचान बना ली थी. तल्लूरी रामेश्वरी दुल्हन वही जो पिया मन भाए फिल्म से रातोंरात स्टार बन चुकी थीं. बड़े-बड़े प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. एक फिल्म करके ही एक्ट्रेस हर जगह छा चुकी थीं. लोग उनके सांवले रंग और तीखे नैन नक्श के दीवाने हो चुके थे. आलम ये था कि लोगों ने रामेश्वरी को राजश्री की हमशक्ल कहना शुरू कर दिया था.
दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ के बाद रामेश्वरी ने पीछे पलटकर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. रामेश्वरी ने मान अभिमान और अग्निपरीक्षा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्हें आशा फिल्म के लिये भी जाना जाता है. बेहतरीन अदाकारी के लिये रामेश्वरी को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. हिंदी सिनेमा में अपनी गहरी छाप छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म इंंडस्ट्री में कदम रखा और वहां भी सफल हुईं.
यूं पलट गई जिंदगी तल्लूरी रामेश्वरी देखते ही देखते सुपरस्टार बन गई थीं. हर तरफ उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की चर्चा होती थी. ऐसा लग रहा था कि कामयाबी का ये सिलसिला कहीं रुकने वाला नहीं है. पर असल में ऐसा हुआ नहीं. सक्सेस के दौर में रामेश्वरी की जिंदगी में एक बुरा मोड़ आया. एक्ट्रेस घोड़े से गिर गईं और इस हादसे में उनकी एक आंख को काफी नुकसान पहुंचा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.