![एक्ट्रेस Pori Moni रेप और हत्या की कोशिश का लगा रही थीं आरोप, अब खुद हो गईं अरेस्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/06/891023-pori-moni.jpg)
एक्ट्रेस Pori Moni रेप और हत्या की कोशिश का लगा रही थीं आरोप, अब खुद हो गईं अरेस्ट
Zee News
एक्ट्रेस पोरी मोनी (Pori Moni) ने ये भी दावा किया कि कोई उनके घर के गेट पर 20 मिनट से आवाज कर रहा है. उन्होंने पुलिस के साथ किसी अपराधी के आने की आशंका भी जताई.
नई दिल्ली: लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेत्री पोरी मोनी (Pori Moni) दो महीने पहले 8 जून को बोट क्लब में बलात्कार और हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब पोरी मोनी को ही पुलिस की एंटी क्राइम यूनिट रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने हिरासत में ले लिया है. RAB के कानूनी और मीडिया विंग के निदेशक कमांडर खांडाकर अल मोइन ने आईएएनएस को इसकी पुष्टि की. ढाका के बनानी में पोरी मोनी (Pori Moni) के आवास पर चार घंटे की छापेमारी के बाद बुधवार रात करीब 9 बजे उन्हें कुलीन बल के मुख्यालय ले जाया गया. अभिनेत्री को हिरासत में लेने से पहले, आरएबी ने दावा किया कि उन्होंने छापेमारी के दौरान उसके घर से ड्रग्स और शराब बरामद की थी.More Related News