एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर हुई चोरी, डायमंड नेकलेस-कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
AajTak
मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है. लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स का नाम समीर अंसारी है.
पूनम के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक शख्स इसी फ्लैट में पेंटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और अलमारी खुली देखकर वहां से कीमती सामान को चुरा लिया.
पूनम ज्यादातर जुहू में रहती हैं. वहीं उनका बेटा अनमोल खार स्थित घर में रहता है. कभी-कभी वो बेटे के घर रुका करती हैं. सामने आया है कि आरोपी ने पूनम के घर से चुराया कुछ कैश पार्टी करने में खर्च कर दिया है. पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला. अनमोल ने पुलिस में तुरंत शिकायत की और तब जाकर अंसारी के घर में डाका डालने की बात सामने आई.
हीरोइन बनी पूनम की बेटी
वर्कफ्रंट पर, पूनम को पिछली बार फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था. इसमें उनके साथ सोनाली सहगल और सनी सिंह भी नजर आए थे. पूनम अपने दौर की बड़ी अदाकारा रही हैं. उन्होंने फिल्म पत्थर के इंसान, जय शिव शंकर, रमैया वस्तावैया, बंटवारा में काम किया है. पूनम के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी पलोमा ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म दोनों से डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट सनी देओल के बेटे राजवीर थे. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बुरी तरह पिटी.
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. बाल्कनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहाँ से वे फैंस का अभिवादन करते थे. सीसीटीवी सिस्टम को हाईटेक बनाया गया है. खिड़कियों को कवर किया जा रहा है. पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है और एक टिकट स्थापित किया गया है. सलमान के परिवार के सदस्य अब पुलिस सुरक्षा में ही बाहर जाते हैं. ये सब बदलाव बाल्कनी पर हुए हमले और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद किए गए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जान का खतरा है. एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि सलमान खान लॉरेंस की टॉप 10 हिट लिस्ट में नंबर वन पर हैं. गैंग ने कई बार सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की, लेकिन हमले की योजना विफल रही. अमेरिका से लॉरेंस के भाई ने शूटर भेजकर सलमान के घर पर फायरिंग करवाई. गोल्डी बराड़ ने आज तक से इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका गैंग सलमान को जरूर मारेगा. इन खतरों के मद्देनजर सलमान के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.