![एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर हुई चोरी, डायमंड नेकलेस-कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e13d7bdf01-20250108-085738484-16x9.jpg)
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर हुई चोरी, डायमंड नेकलेस-कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
AajTak
मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है. लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स का नाम समीर अंसारी है.
पूनम के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक शख्स इसी फ्लैट में पेंटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और अलमारी खुली देखकर वहां से कीमती सामान को चुरा लिया.
पूनम ज्यादातर जुहू में रहती हैं. वहीं उनका बेटा अनमोल खार स्थित घर में रहता है. कभी-कभी वो बेटे के घर रुका करती हैं. सामने आया है कि आरोपी ने पूनम के घर से चुराया कुछ कैश पार्टी करने में खर्च कर दिया है. पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला. अनमोल ने पुलिस में तुरंत शिकायत की और तब जाकर अंसारी के घर में डाका डालने की बात सामने आई.
हीरोइन बनी पूनम की बेटी
वर्कफ्रंट पर, पूनम को पिछली बार फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था. इसमें उनके साथ सोनाली सहगल और सनी सिंह भी नजर आए थे. पूनम अपने दौर की बड़ी अदाकारा रही हैं. उन्होंने फिल्म पत्थर के इंसान, जय शिव शंकर, रमैया वस्तावैया, बंटवारा में काम किया है. पूनम के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी पलोमा ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म दोनों से डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट सनी देओल के बेटे राजवीर थे. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बुरी तरह पिटी.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.