
एक्ट्रेस ने किया सुसाइड? लेटर में लिखा- मैं अंदर से मर चुकी हूं, बाबा मुझे माफ कर देना
Zee News
पुलिस ने कहा कि सौजन्या (Soujanya) का शव घर में पंखे से लटकता मिला. एक्ट्रेस कोसाडु जिले के कुशलनगर की रहने वाली थी.
नई दिल्ली: ग्लैमर और चमक-दमक से भरी दुनिया में तनाव का स्तर भी कुछ कम नहीं होता है. हालांकि पर्दे पर हमें बस वही दिखाई पड़ता है जो निर्देशकों द्वारा दिखाया जाता है. इंडस्ट्री के इस तनाव को कई कलाकार हंसते-खेलते सह लेते हैं तो कई इसके शिकार हो जाते हैं. बीते एक साल में कई बड़े कलाकारों के सुसाइड करने की खबरें आई हैं और अब इसी क्रम में टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (Soujanya) द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है.
इन फिल्मों में कर चुकी थीं काम टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (Soujanya) ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. 25 वर्षीय सौजन्या (Soujanya) ने 'चौकट्टू फन' और 'नानोब्बने ओल्लेयावनु' जैसे टीवी शोज में काम किया था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर के बाहरी इलाके कुंबलगोडु के निकट डोड्डाबेले स्थित अपार्टमेंट में सौजन्या (Soujanya) ने गुरुवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.