
एक्ट्रेस का खुलासा, पति ने एक-दो नहीं बल्कि 13 औरतों संग किया था चीट
AajTak
हॉलीवुड एक्ट्रेस जाना क्रेमर ने अपने एक्स हस्बैंड माइक कौसिन की बेवफाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फेमस शो रेड टेबल टॉक के दौरान जाना ने बताया कि माइक ने उनपर एक-दो नहीं बल्कि 13 से ज्यादा औरतों संग चीट किया था. शादी के रिश्ते में होते हुए माइक ने जाना पर लगातार चीट किया था.
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जाना क्रेमर (Jana Kramer) ने अपने एक्स हस्बैंड की बेवफाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फेमस शो रेड टेबल टॉक के दौरान जाना ने बताया कि एक्स हस्बैंड माइक कौसिन (Mike Caussin) ने उनपर एक-दो नहीं बल्कि 13 से ज्यादा औरतों संग चीट किया था. दोनों छह साल तक शादी के बंधन में थे. इस दौरान माइक ने उनपर लगातार चीट किया. विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ संग बातचीत में जाना ने ये हैरान करने वाली बात बताई.
टूट गया जाना का सपना
जाना क्रेमर ने अप्रैल 2021 में पति माइक से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी थी. उन्होंने शो में बताया, 'मुझे पता है कि आज हम दोनों अच्छी सिचूएशन में हैं.' उन्होंने आगे रोते हुए कहा, 'लेकिन मैं इस साल के बारे में सोचती हूं. मेरे बच्चे क्रिसमस के दिन मेरे घर पर सो कर नहीं उठेंगे. इससे मेरा दिल बहुत दुखेगा.'
जाना और माइक ने छह साल पहले शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. एक 6 साल की बेटी जोली और 3 साल का बेटा जेस. उन्होंने आगे कहा, 'तब मैं सोचती हूं कि यह ठीक नहीं है. तुमने मेरा परिवार के साथ रहने का सपना भी खत्म कर दिया. ये सही नहीं है.'
माइक को था सेक्स अडिक्शन
माइक कौसिन ने अभी तक जाना क्रेमर के आरोप पर कोई बात नहीं की है. हालांकि वह अपनी बेवफाई के बारे में बात कर चुके हैं. माइक को सेक्स का अडिक्शन भी था, जिसकी वजह से वह 2016 में रिहैब भी गए थे. इसी साल जाना और माइक कुछ समय के लिए अलग भी हुए थे. शादी में ढेरों मुश्किलों का सामना करने के बाद अप्रैल 2021 में ऐलान किया था कि वह इस रिश्ते को खत्म कर रही हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.