
एक्टर Viraf Patel और Saloni Khanna ने रचाई शादी, अंगूठी की जगह पहनाया रबर बैंड, टोटल खर्च 150 रुपये
Zee News
टीवी एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना ने शादी (Viraf Patel and Saloni Khanna wedding) कर ली है. दोनों ने बिना किसी शोर शराबे के मुंबई के बांद्रा कोर्ट में 6 मई यानी गुरुवार को सादगी से शादी रचाई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड हो या टीवी सेलेब्रिटी सभी की शादियों के वीडियोज और फोटोज काफी वायरल होते हैं. इनके वायरल होने की वजह होती है कि ये शादियां काफी भव्य और रॉयल अंदाज के साथ काफी बड़े बजट में की जाती हैं. आम लोग अपनी शादी में सेलेब्स के कपड़ों से लेकर थीम तक को कॉपी करते हैं. लेकिन अब टीवी की दुनिया की दो सेलेब्रिटीज ने इस पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है. सीरियल 'नामकरण' फेम विराफ पटेल (Viraf Patel) और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना (Saloni Khanna) अब शादीशुदा हो गए हैं. लेकिन इनकी शादी इतने कम पैसे में हुई है कि जानने के बाद भी आपको यकीन नहीं आएगा. टीवी एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना ने शादी (Viraf Patel and Saloni Khanna wedding) कर ली है. दोनों ने बिना किसी शोर शराबे के मुंबई के बांद्रा कोर्ट में 6 मई यानी गुरुवार को सादगी से शादी रचाई है. दोनों ने यह फैसला क्यों लिया इसकी वजह भी जानकार आप दोनों की नेक नियत को सलाम करेंगे. क्योंकि इस बचे हुए पैसे से ये कपल कोरोना के मरीजों की मदद करने का फैसला कर चुका है.More Related News