
एक्टर से चली गोली, फिल्म के सेट पर गई सिनेमैटोग्राफर की जान, डायरेक्टर भी घायल
Zee News
Actor Alec Baldwin fatally shot a crew: फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर एलेक बाल्डविन से गोली चली और सिनेमैटोग्राफर को लग गई. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नई दिल्ली: फिल्मों में कई बार आपने ऐसा सीन देखा होगा कि किसी इंसान से गलती से गोली चली और किसी की जान चली गई. लेकिन हाल ही में एक फिल्म के सेट पर सच में ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक्टर ने सेट पर गलती से गोली चलाई और वह सीधे सिनेमैटोग्राफर को जा लगी, जिसकी मौत हो गई. जी हां! इंटरनेशनल स्टार एलेक बाल्डविन (Alec Baldwin) ने एक शूटिंग के दौरान अपने ही क्रू मेंमर की जान ले ली. इतना ही नहीं इस फिल्म के डायरेक्टर भी इस हादसे में घायल हो गए हैं.
गौरतलब है कि एक्टर एलेक बाल्डविन ने अपनी आगामी फिल्म 'रस्ट' पर गलती से गोली चलाई है. खास बात है कि यह हादसा उस बंदूक से हुआ है, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया जा रहा था. फिल्म के सेट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.