एक्टर्स के नखरों से परेशान सोनू सूद, बोले- टाइम पर नहीं आते, फिल्मों का बजट करते हैं वेस्ट
AajTak
सोनू ने बताया है कि किस तरह एक्टर्स सेट पर लेट आते हैं. टेक्स के बीच में काफी डिले होता है. प्रोड्यूसर्स को अगर 100 लोगों की क्रू में जरूरत है तो वो 150-200 लोग अपॉइंट करते हैं. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म 'फतेह' का बजट अपने हाथ में रखा है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आजकल अपनी फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. बीते दिनों कई फिल्ममेकर्स ने फिल्म के बजट को लेकर नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि एक्टर्स फीस तो लेते ही हैं, पर उन्हें सेट पर वीआईपी ट्रीटमेंट भी चाहिए होता है. ऐसे में कई बार फिल्म का बजट काफी ज्यादा ओवर चला जाता है. सोनू सूद 'फतेह' से डायरेक्शन की फील्ड में कदम रख रहे हैं. फिल्म शूट्स के दौरान को पैसा वेस्ट होता है, उसको लेकर सोनू ने अपनी राय रखी है.
सोनू ने खूब बचाए पैसे सोनू ने बताया है कि किस तरह एक्टर्स सेट पर लेट आते हैं. टेक्स के बीच में काफी डिले होता है. प्रोड्यूसर्स को अगर 100 लोगों की क्रू में जरूरत है तो वो 150-200 लोग अपॉइंट करते हैं. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म 'फतेह' का बजट अपने हाथ में रखा है. उन्होंने कहीं भी पैसे वेस्ट नहीं किए हैं. पैसे बचाने के लिए सोनू ने यूएस अकेले ट्रैवल किया और वहां जाकर सीक्वेंस शूट किए. 12 लोगों की लोकल टीम को हायर किया और शूट पूरा किया.
सोनू ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा- फिल्मों पर खर्च किया काफी पैसा स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता. उदाहरण के तौर पर जैसे एक एक्टर जिसे सुबह शूटिंग के लिए आना है, पर वो दोपहर 3 बजे आता है. शॉट्स के बीच में, एक्टर अपनी वैन में बैठता है और केवल तभी बाहर आता है जब सेटअप तैयार हो जाता है. इस दौरान खर्च बढ़ता रहता है. विदेशी शूट्स के लिए, प्रोड्यूसर 150-200 लोगों को ले जाते हैं, जबकि जरूरत वहां सिर्फ 100 लोगों की होती है.
"मैं अमेरिका बिना अपनी टीम के गया और वहां के लोकल लोगों को काम पर रखा. सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन गेट ब्रिज पर शूटिंग की. वहां परमीशन लेना काफी मुश्किल था. उन्होंने मुझे केवल 12 लोगों के साथ शूटिंग करने की अनुमति दी, और मैंने पूरा सीक्वेंस उसी टीम के साथ पूरा किया. जब मैं दुबई शूटिंग के लिए गया, तो मैं केवल 6 लोगों को अपने साथ ले गया, साथ में एक्टर भी थे. मैंने वहां के लोगों को काम पर रखा, क्योंकि मैं उस फिल्म का प्रोड्यूसर भी था, इसलिए मैं बहुत पैसे बचा सका. बाकी के प्रोड्यूसर्स 50-100 लोगों को विदेश लेकर जाते हैं."
बता दें कि 'फतेह' में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदू भट्टाचार्या भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सोनू को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल के समय पर आधारित है. 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. कंगना इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक, 'इमरजेंसी' का फुल वर्जन ऑडियंस तक नहीं पहुंचेगा.