
एक्टर्स की बढ़ती डिमांड पर बोले कार्तिक आर्यन- बढ़ा चढ़ाकर होती हैं बातें, सारे एक जैसे नहीं
AajTak
कार्तिक कहते हैं, सारे एक्टर एक ही तरह के नहीं होते. इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. भले ही एक-दो लोग ऐसा करते हों, लेकिन लोगों को लगता है सब ऐसे ही करते हैं. हम ऐसी चीजों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. हम कभी ऐसी कोई डिमांड नहीं करते जिसका असर फिल्म की लागत पर पड़े.
कार्तिक आर्यन उन स्टार में से हैं, जिन्होंने अपने दमपर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद वे लगातार एक से बढ़कर एक कई फिल्में करते गए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'लुका छुपी', भूल भुलैया 3 जैसे कई फिल्में की हैं. कार्तिक ने एक्टर्स की बढ़ती डिमांड पर खुलकर बात की है.
सोच समझकर करते हैं डिमांड
कार्तिक कहते हैं, सारे एक्टर एक ही तरह के नहीं होते. इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. भले ही एक-दो लोग ऐसा करते हों, लेकिन लोगों को लगता है सब ऐसे ही करते हैं. हम ऐसी चीजों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. हम कभी ऐसी कोई डिमांड नहीं करते जिसका असर फिल्म की लागत पर पड़े.
हर किसी को उसकी मेहनत का पैसा मिलना चाहिए
कार्तिक आगे कहते हैं, हर कोई चाहता है कि उनकी फिल्म अच्छी कमाई करें, और पूरी टीम को उसकी मेहनत का पैसा मिले. किसी को भी कम पैसा नहीं मिलना चाहिए. अभी जब हाल में ऐसी अफवाहें आ रही थीं कि एक्टर के ऊपर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है, जो मुझे लगता है काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.