
ऋतिक-सबा नहीं, Sussanne Khan करने जा रही हैं बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी से शादी?
AajTak
सुजैन खान और अरसलान गोनी एक दूसरे के साथ काफी समय से हैं. दोनों अपने रिश्ते को बिल्कुल छुपाने की कोशिश नहीं कर रहे. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते या डेट पर जाते देखा जाता है. बताया जा रहा है कि सुजैन और अरसलान शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद भी दोस्त हैं. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. ऋतिक रोशन इन दिनों एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. वहीं सुजैन खान, अरसलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. काफी समय से चर्चा हो रही है कि ऋतिक और सबा शादी कर सकते हैं. लेकिन लेटेस्ट खबर की मानें तो ऋतिक नहीं बल्कि सुजैन शादी करने की तैयारी कर रही हैं.
सुजैन कर रही हैं शादी?
सुजैन खान और अरसलान गोनी एक दूसरे के साथ काफी समय से हैं. दोनों अपने रिश्ते को बिल्कुल छुपाने की कोशिश नहीं कर रहे. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते या डेट पर जाते देखा जाता है. बताया जा रहा है कि सुजैन और अरसलान शादी की बात कर रहे हैं. यह शादी बहुत कम लोगों की मौजूदगी में होने वाली है.
बॉलीवुड लाइफ से एक सूत्र ने बात करते हुए बताया, 'सुजैन और अरसलान बहुत मैच्योर हैं और जानते हैं कि वह अपनी बाकी की जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं और शादी के बारे में वह सोच रहे हैं. सुजैन ने दूसरी बार शादी करने के बारे में सोच समझकर फैसला किया है. अगर कपल शादी करता भी है तो यह बहुत साधारण तरीके से होने वाला है. इसमें कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं होगा. बल्कि यह सिंपल शादी होगी.'
ऋतिक-सबा का क्या है प्लान?
सूत्र ने यह भी बताया कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद अभी इस बात को लेकर श्योर नहीं हैं कि वह शादी करना चाहते हैं. सूत्र ने कहा, 'इस बात को लेकर काफी बज बना हुआ था कि ऋतिक अपनी लेडी लव सबा के साथ शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कपल ने निर्णय नहीं लिया कि चीजों को आगे ले जाना है या नहीं. लेकिन ये बात पक्की है कि सुजैन शादी कर रही हैं. अभी बस इस बात का निर्णय होना बाकी है कि कब.'

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.