
'उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया', सुशांत सिंह राजपूत की मौत से परेशान थीं स्मृति ईरानी, खुद से ही करने लगी थीं सवाल
AajTak
नए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद उनका रिएक्शन क्या था. स्मृति बताती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सुनते ही उन्होंने एक्टर अमित साध को कॉल किया था. क्योंकि उन्हें लगता था कि अमित कोई 'बेवकूफी' करेंगे. सुशांत को याद करते हुए स्मृति फूट-फूटकर रोती दिखीं.
केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी फिल्मी पर्दे से भले ही भले ही दूर हों, लेकिन इंडस्ट्री के सितारों के साथ आज भी उनकी अच्छी दोस्ती है. स्मृति ईरानी को अक्सर सेलेब्स के साथ देखा जाता है. वो इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ समय भी बिताती हैं और उनकी मदद भी करती हैं. अब स्मृति ने अपने नए इंटरव्यू में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. सुशांत का जिक्र करते हुए उनके आंसू भी छलक पड़े.
सुशांत को याद कर रोईं स्मृति
एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद उनका क्या रिएक्शन था. स्मृति बताती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सुनते ही उन्होंने एक्टर अमित साध को कॉल किया था. उन्हें लगा कि कहीं अमित कोई 'बेवकूफी' न कर बैठें. सुशांत को याद करते हुए स्मृति फूट-फूटकर रोती दिखीं.
स्मृति ईरानी बताती हैं, 'जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी. वहां लोग थे. लेकिन मुझसे ये सब सहन नहीं हो रहा था. तो मैंने कहा, बंद करो ये सब. मैं सोच रही थी कि उसने मुझे कॉल क्यों नहीं किया? उसे एक बार मुझे कॉल करना चाहिए था. मैंने उस लड़के को कहा था, 'तुम यार मारना मत अपने आप को.'
एक्ट्रेस बताती हैं कि वो सुशांत को जानती थीं, क्योंकि मुंबई में उनके शो के सेट्स के बगल वाले सेट्स में ही वो काम करते थे. जब स्मृति सूचना और प्रसारण मंत्री थीं तब उन्होंने सुशांत को IFFI के स्टेज पर शेखर कपूर के साथ मास्टरक्लास के लिए इनवाइट किया था. सुशांत की मौत के बाद स्मृति ने एक ट्वीट के जरिए अपना दुख जाहिर किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि उन्हें नहीं पता एक्टर ने 'ये कदम क्यों उठाया, लेकिन उन्हें याद किया जाएगा.'
स्मृति ने की अमित साध की मदद

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.