
उर्फी जावेद के हाथ के खाने की रखी डिमांड, तो एक्ट्रेस ने ऐसे की बोलती बंद
Zee News
Urfi Javed hand food: उर्फी जावेद की मां ने हाल ही में एक फूड रेसिपीज का यूटियूब चैनल शुरू किया है. ऐसे में पैपराजी ने पूछा कि हमें आंटीजी के हाथ का खाना कब खाने को मिलेगा? उर्फी ने ऐसे में सबको कहा कि आ जाओ सभी लखनऊ!
Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद अब अपने सपनों के शहर मुंबई लौट आई हैं. वो काम के सिलसिले में दुबई और अजरबैजान गई हुई थीं.उर्फी जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंड हुईं उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और फइर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ. उर्फी जावेद से जुड़ी कई अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही थीं.
इस दौरान उर्फी ने पिंक कलर की आउटफिट पहनी थीं. पिंक कलर की ब्रालेट के साथ मैचिंग पैंट्स पेयर किए थे और रेड कलर का लॉन्ग जैकेट साथ में कारी किया हुआ था. इसके के साथ उर्फी ने ओवरसाइज सनग्लासेज और पिंक हाई हील्स कैरी किए हुए थे.
More Related News