
उर्फी जावेद की नई ड्रेस को यूजर्स ने कहा गंदगी, बोले- कचरेवाला कबसे ढूंढ रहा है आपको!
Zee News
Urfi Javed latest look: उर्फी जावेद को अपनी इंस्पीरेशन मानने वाले उनका ये नया लुक देख सकते हैं. इस लुक में उर्फी जावेद ने ना केवल अपनी बॉडी को एक्सपोज किया है बल्कि रिसाइकिल करने का तरीका भी बताया है.
नई दिल्ली: उर्फी जावेद की फैशन सेंस के फैन जितने हैं उससे ज्यादा ट्रोलर्स भी हैं. लोग लगातार उनकी आउटफिट को लेकर कुछ ना कुछ तो कहते ही हैं. उर्फी जावेद भी उफ्फ! एकदम बवाली हैं बिना लोगों को भाव दिए वो करती हैं जिसमें उन्हें मजा आता है. फिलहाल उन्हें कचरे की पॉलीथीन बेहद पसंद आई.
जहां लोग अपने कपड़ों के सिल्क, कॉटन, शिफॉन डैसे मटेरियाल का यूज करते हैं. वहीं उर्फी जावेद कई बार चीजों को रिसाइकिल कर उनसे ऐसी आउटफिट तैयार कर देती हैं कि लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है. हाल ही में उर्फी जावेद ने कचरे की काली वाली पॉलीथीन से दो ड्रेसेस बनाई पहली एक फ्रॉक और दूसरी स्लिम फिट ड्रेस.