
'उनकी आवाज ही पहचान थी...', गजल गायक Bhupinder Singh के निधन पर पीएम मोदी- सेलेब्स ने जताया शोक
AajTak
सेलेब्स संग कई फैंस और पॉलिटिकल पर्सनालिटीज ने भूपिंदर सिंह के जाने पर शोक जताया है. सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया, 'भूपिंदर जी की याद में. काफी काव्यात्मक बात है कि उन्होंने लता जी को फॉलो किया. जैसे नाम गुम जाएगा गाने में किया था. उनकी आवाज ही पहचान है और हमेशा याद रहेगी.'
बॉलीवुड के महान गायक रहे भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. भूपिंदर सिंह की पत्नी मिताली सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है. मिताली ने बताया कि भूपिंदर काफी समय से हेल्थ इश्यू का सामना कर रहे थे. उन्हें कई प्रॉब्लम थीं, जिसमें यूरिनरी इश्यू शामिल था. भूपिंदर सिंह के जाने में बाद बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक पसर गया है.
सेलेब्स ने जताया शोक
सेलेब्स संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिंगर के फैंस और अन्य ने भूपिंदर सिंह के जाने पर शोक जताया है. सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया, 'भूपिंदर जी की याद में. काफी काव्यात्मक बात है कि उन्होंने लता जी को फॉलो किया. जैसे नाम गुम जाएगा गाने में किया था. उनकी आवाज ही पहचान है और हमेशा याद रहेगी.'
Anguished by the passing away of Shri Bhupinder Singh Ji, who has given memorable songs for decades. His works struck a chord with several people. In this sad hour, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
In memoriam #BhupinderSingh ji. A with a voice from a gentler time. Tragically poetic that he should follow Lataji, as he did so beautifully in the song #NaamGumJaayega composed by #RDBurman and written by Gulzarsaab. Unki awaaz hi pehchaan hai, aur hamesha yaad rahegi. pic.twitter.com/JilqT43XaE
सिंगर शफकत अमानत अली ने लिखा, 'क्या कमाल के आर्टिस्ट और नम्र इंसान थे. भूपिंदर सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को मेरी सान्तवनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, 'सिंगर और गिटारिस्ट भूपिंदर सिंह का निधन फिल्म इंडस्ट्री खासकर म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नुकसान है. उनके परिवार और पत्नी मिताली जी को मेरी दिल से सान्तवनाएं. उनके गानों के जरिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.'

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.