उत्तर प्रदेश: कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से रखी जा रही नजर
AajTak
कांवड़ यात्रा मार्गों पर ना सिर्फ ड्रोन कैमरों बल्कि हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. कावंड़ियों के रास्ते में ऐसी चीजों की बिक्री और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं जिनसे उनकी भावनाएं आहत हो सकती हैं.
सावन के महीने में देश के कई इलाकों में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिलती है. ऐसे में कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में जगह-जगह ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार ने आजतक से कहा कि मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ जोन में पड़ने वाले जिन शिवालयों पर कावड़ यात्री पहुंचते हैं, वहां ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. अयोध्या और वाराणसी में बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ-साथ एटीएस के कमांडो भी तैनान किए गए हैं.
प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड़ियों के रास्तों पर भी सुरक्षा पुख्ता की गई है. कांवड़ यात्रा मार्गों पर ना सिर्फ ड्रोन कैमरों बल्कि हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. कावंड़ियों के रास्ते में ऐसी चीजों की बिक्री और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं जिनसे उनकी भावनाएं आहत हो सकती हैं. हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला जिला प्रशासन को करना है.
कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं या सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं सभी जिलों में पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस साल 14 जुलाई से सावन के महीने की शुरूआत हुई है, ये 12 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त इस महीने में कांवड़ लेने जाते हैं. इस वर्ष 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इस दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजें भी शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'