ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच उठता बड़ा सवाल! खामेनेई एतिकाफ बैठे थे या बंकर में छिपे थे?
AajTak
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के ठिकाने के बारे में एक अहम सवाल सामने आया है. यह भी अनुमान लगाए गए कि वे बंकर में छिपे हुए थे.
ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस संघर्ष के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के ठिकाने के बारे में एक अहम सवाल सामने आया है. कुछ लोगों के द्वारा दावा किया गया कि वो किसी बंकर में छिपे हुए थे क्योंकि इजरायल के आक्रामक हवाई हमलों के बाद उन्हें अपनी जान का डर था. यह भी सामने आया है कि क्या वो एतिकाफ़ की आध्यात्मिक साधना में लगे हुए थे, जो एक प्राचीन इस्लामी परंपरा है?
आध्यात्मिक एकांत या सामरिक पलायन?
तमाम तरह की अफवाहों के बीच कुछ स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि अयातुल्ला खामेनेई रविवार को हजरत अली बिन मूसा अल-रजा के पवित्र मकबरे में एक मजहबी प्रोग्राम में भाग ले रहे थे, जो मशहद के आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित वार्षिक समारोह का एक हिस्सा था. सूत्रों के मुताबिक, खामेनेई एतिकाफ़ बैठे थे. एतिकाफ़ एक तरह का एकांत का प्रोसेस होता है और दौरान इबादत की जाती है. इसको मुसलमान खास तौर से रमजान के दौरान करते हैं. खामेनेई के ठिकाने का सवाल न केवल इसके सियासी तौर से अहम है, बल्कि यह प्रतीकात्मक मूल्य की भी एक वजह है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि उन्हें एक लचीले आध्यात्मिक नेता या या बढ़ते क्षेत्रीय तनावों के बीच एक सतर्क राजनीतिक व्यक्ति के रूप में देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: अंडरग्राउंड मिसाइल ठिकाने, एयरबेस और... इजरायल के टारगेट पर होंगे ईरान के ये ठिकाने?
एतिकाफ़ एक गहन आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसमें दुनियावी मसलों में पड़े बिना, नमाज, दुआ और चिंतन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मस्जिद या किसी अन्य एकांत वाली जगह में वक्त बिताना शामिल है. आम तौर पर इसे रमजान के आखिरी दस दिनों में किया जाता है. इसे किसी भी वक्त किया जा सकता है, जिससे यह नमाजी-परहेजी मुसलमानों के लिए एक ‘मुस्तहब’ (अनुशंसित) कार्य बन जाता है. इस सिलसिले में खामेनेई की इस तरह की रस्म में भागीदारी क्षेत्रीय संघर्ष की उथल-पुथल के बीच आस्था और व्यक्तिगत भक्ति पर उनके ध्यान को प्रदर्शित करेगी. फिर भी, आलोचकों के लिए, ऐसा वक्त भी सवाल उठाता है.
क्षेत्रीय तनाव के बीच खामेनेई की भूमिका
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.