![इस South Actor का सामने आया दमदार लुक, AIia के राम बन पर्दे पर मचाएंगे धमाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/26/793051-alia-ram.jpg)
इस South Actor का सामने आया दमदार लुक, AIia के राम बन पर्दे पर मचाएंगे धमाल
Zee News
सीता के रूप में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज किए जाने के बाद साउथ अभिनेता राम चरण की झलक भी सामने आ चुकी है जो एसएस राजामौली की फिल्म में राम का रोल निभा रहे हैं.
नई दिल्ली: साउथ फिल्म स्टार राम चरण (Ram Charan) के बर्थडे का जश्न एक दिन पहले से ही शुरू हो गया है. उनके बर्थडे को यादगार बनाने के लिए फिल्म 'आरआरआर' (RRR) मेकर्स ने एक्टर के बर्थडे के एक दिन पहले ही उनका धांसू नया लुक रिलीज कर दिया है. इस लुक में एक्टर एक निपुण धर्नुधर के अवतार में नजर आ रहे हैं. राम चरण के हाथों में धनुष है, जिससे वो अर्जुन की तरह निशाना लगाते दिख रहे हैं. राम चरण का ये दमदार अवतार उनके फैंस में नया उत्साह भर रहा है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बन रही फिल्म आरआरआर से रिलीज हुआ राम चरण का ये दमदार लुक आप यहां देख सकते हैं.More Related News