
इस शख्स के कारण बाथरूम तक जाने के लिए तरस जाती हैं सुपरस्टार Scarlett Johansson
Zee News
हॉलीवुड सुपरस्टार और एवेंजर्स (Avengers: Endgame) टीम का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वालीं सुपरस्टार स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) इन दिनों अपनी बेटी के संग काफी बिजी हैं.
नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) की फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) आज रिलीज हो चुकी है. वह लगातार विश्व की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्मों का हिस्सा हैं. लेकिन अब उन्होंने बताया है कि एक शख्स ऐसा है जिसके कारण वह टॉयलेट तक जाने का समय नहीं निकाल पातीं. उनका कहना है कि एक छह साल के बच्चे की मां होने के नाते उन्हें बाथरूम जाने का समय नहीं मिल पाता है. अफवाह है कि , एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) कॉलिन जोस्ट के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक इन रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है. उनके पहले पति रोमेन डौरियाक के साथ उनकी एक बेटी रोज है.More Related News