इस वजह से होता है Smartphone Dead? चार्जिंग के वक्त कभी न करें ये गलतियां
AajTak
Smartphone Tips and Tricks: क्या आप भी अपने फोन को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं? वैसे 'मेट्रो लाइफ-स्टाइल' के लिए यह काम का फीचर है, लेकिन इसके नुकसान आपको जरूर जान लेने चाहिए. इसकी वजह से आपका फोन डेड हो सकता है. आइए जातने हैं क्या है पूरा मामला.
स्मार्टफोन खरीदने अगर किसी दुकान पर जाते हैं या फिर ऑनलाइन साइट पर तो आपने फास्ट चार्जिंग का नाम तो सुना होगा. वैसे कुछ साल पहले तक इस तरह के टर्म का इस्तेमाल नहीं होता था, लेकिन अब यह हर ब्रांड की ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है.
स्मार्टफोन ब्रांड्स ने पिछले कुछ सालों में फास्ट चार्जिंग के टेक्नोलॉजी को हैंडसेट में जोड़ा है, जिसकी वजह से फोन तेजी से चार्ज हो जाते हैं. तेजी से भागती आजकल की 'मेट्रो लाइफ-स्टाइल' में रैपिड या फास्ट चार्जिंग बड़े काम की टेक्नोलॉजी है.
यह टेक्नोलॉजी जितने काम की है, उतनी ही नुकसानदायक भी हो सकती है. दरअसल, सभी स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते हैं. करते भी हैं, तो उनके लिए अलग-अलग लिमिट होती है.
मसलन- सैमसंग के ज्यादातर फोन्स में 18W या 25W की ही चार्जिंग देखने को मिलती है. वहीं रियलमी के स्मार्टफोन- 18W, 33W, 67W और यहां तक की अब 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहे हैं. शाओमी भी 120W तक की चार्जिंग ऑफर कर रहा है.
कई बार आपने सुना या देखा होगा कि लोगों के फोन डेड हो जाते हैं या फिर ऑन होती ही ऑफ हो जाते हैं. इस तरह की दिक्कत खासतौर पर पुराने डिवाइसे (लगभग दो साल पहले वाले) में देखने को मिलती है.
वैसे तो किसी डिवाइस के डेड होने की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन फास्ट चार्जिंग के मामले बहुतायत देखने को मिलते हैं. दरअसल, बहुत से लोगों की आदत होती है कि फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का यूज करते हैं.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.