
इस लड़की के रैप ने निकाला यूजर्स के कान से खून, ट्विटर हो याद आई ढिंचैक पूजा
AajTak
ट्विटर पर सेल्फी मैंने ले ली आज रैप गाने वाली ढिंचैक पूजा ट्रेंड कर रही हैं. इसका कारण अनम अली नाम की एक लड़की का रैप वीडियो है. लड़की ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ पर रैप गाया है. ये रैप वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी वजह से यूजर्स को ढिंचैक पूजा की याद आ गई है.
सोशल मीडिया पर अपने अजब-गजब गानों के चलते पहचान पाने वाली ढिंचैक पूजा एक बार फिर यूजर्स को याद आ गई है. सेल्फी मैंने लेली आज और स्वैग वाली टोपी जैसे रैप सॉन्ग गाकर ढिंचैक पूजा रातोंरात सनसनी बन गई थी. अब एक बार फिर ट्विटर पर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) खूब ट्रेंड कर रही हैं. नहीं, नहीं उनका कोई बेसुरा गाना रिलीज नहीं हुआ है, बल्कि इसकी वजह कुछ और ही है.
लड़की के रैप ने दिलाई ढिंचैक पूजा की याद
ट्विटर पर अनम अली नाम की एक लड़की ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ पर रैप गाया है. लड़की के रैप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये लड़की ढिंचैक पूजा से कम नहीं है. ऐसे में यूजर्स को ढिंचैक पूजा की याद आ गई है और यूजर्स का कहना है कि ये लड़की नई ढिंचैक पूजा या कह लीजिए ढिंचैक पूजा 2.0 है.
वीडियो में लड़की घर की छत पर खड़ी होकर अपने अलग अंदाज में रैप करने की कोशिश कर रही है. उसके रैप के बोल हैं, 'अब नहीं तो कब? मिले कदम, जुड़े वतन…राहुल की जारी है भारत जोड़ो यात्रा'. ट्विटर पर अनम ने अपना ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राहुल गांधी की खूब तारीफ कर रही हैं.
वैसे ट्विटर पर कई ऐसे यूजर्स भी हैं जो अनम अली के गाने को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. अनम के गाने में न सुर है, न ताल. खास बात ये है कि लड़की ने अपने इस गाने के जरिए राहुल गांधी की पूरी जीवनी बता दी है. राहुल कहां से पढ़े हैं, कितना पढ़े हैं और पढ़ाई के अलावा कौन-कौन सी काबिलियत रखते हैं? यूजर्स के होश लड़की ने उड़ा डाले हैं.
Bharat Jodo Yatra Rap 🙌#BharatJodoYatra#RahulGandhi#BharatJodoYatraRap#AnamAliPrayer#Congress@RahulGandhi @bharatjodo @INCIndia pic.twitter.com/kgrzj4k0yO

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.