![इस राज्य में बनेगा युवा आयोग, प्रशिक्षण के दौरान हर महीने सरकार देगी 8 हजार रुपये](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/24/1679414-rupee-1.png)
इस राज्य में बनेगा युवा आयोग, प्रशिक्षण के दौरान हर महीने सरकार देगी 8 हजार रुपये
Zee News
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने युवाओं का दिल जीतने के लिए बड़ा दांव खेला है, जहां युवा आयोग बनाने का ऐलान किया गया है. वहीं, अगले साल युवा बजट बनाने के साथ प्रशिक्षण (अप्रेंटिसशिप) प्राप्त करने वाले युवाओं केा हर माह आठ हजार रुपये देने का वादा किया गया है.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने युवाओं का दिल जीतने के लिए बड़ा दांव खेला है, जहां युवा आयोग बनाने का ऐलान किया गया है. वहीं, अगले साल युवा बजट बनाने के साथ प्रशिक्षण (अप्रेंटिसशिप) प्राप्त करने वाले युवाओं को हर माह आठ हजार रुपये देने का वादा किया गया है.
अगले साल से बनाया जाएगा युवा बजट शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक किया जाएगा. अगले वर्ष से युवा बजट बनाया जाएगा. यह मॉनिटरिंग की जाएगी कि युवा-कल्याण पर कितनी राशि किन-किन योजनाओं में आवंटित की गई एवं उन पर कितना कार्य किया गया है.