
इस महीने बॉक्स ऑफिस पर लगा 1000 करोड़ से ज्यादा का दांव, ये बड़े बजट वाली फिल्में होंगी रिलीज
AajTak
2022 में हिंदी फिल्मों के लिए तो बॉक्स ऑफिस सुस्त रहा, लेकिन साउथ के इंडस्ट्रीज को कुछ बड़ी हिट्स देखने को मिलीं. अब सितम्बर का महीना शुरू हो गया है और फिल्म देखने वालों के लिए स्क्रीन पर ग्रैंड एक्सपीरियंस का मौका आ गया है. टिकट खिड़की पर जनता की एक्साइटमेंट इस महीने बहुत मैटर करेगी क्योंकि इस बार दांव बहुत बड़ा है.
सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और सालों से दो बहुत बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रही जनता के लिए खुश होने का वक्त आ गया है. जहां हिंदी फिल्मों के फैन्स कई सालों से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार कर रहे हैं. वहीं तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan- PS 1) आखिरकार थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार है.
इस साल को लेकर लोगों में एक बड़ा परसेप्शन ये रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में तो जमकर हिट रही हैं मगर हिंदी फिल्मों ने संघर्ष किया है. जबकि हकीकत ये है कि RRR, KGF 2 और विक्रम के बीच में न जाने कितनी ही साउथ फिल्में फ्लॉप हुई हैं. ऐसे में सितंबर का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए बहुत बड़ी अग्निपरीक्षा लेकर आया है.
ऐसा इसलिए क्योंकि मीडियम बजट और कम बजट फिल्मों को पूरी तरह छोड़कर भी, अगर सिर्फ बड़ी बजट फिल्में जोड़ी जाएं, तो सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दांव लगा है. आइए बताते हैं कैसे:
1. ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली 'ब्रह्मास्त्र' पहली बार जुलाई, 2014 में अनाउंस की गई थी. प्री-प्रोडक्शन के स्टेज से लेकर शूट में हुए डिले और फिर एडिटिंग में लगे एक्स्ट्रा टाइम तक, फिल्म को पूरा होने में 8 साल से ज्यादा का समय लग चुका है. आखिरकार 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है.
सोशल मीडिया पर शुरू हो चुके विवादों के बीच जनता को थिएटर्स में खींचने का इंतजार कर रही ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनी है. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' का बजट, एसएस राजामौली की अद्भुत विजुअल्स वाली RRR और फैन्स के दिमाग धुआं कर देने वाली KGF 2 से भी कहीं ज्यादा है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.