
इस महिला में लोगों को दिखे Akshay Kumar, पहली नजर में कहीं आप भी ना खा जाएं धोखा
Zee News
बादशाह (Badshah) के गाना 'बावला' (Baawla) पर आए दिन लोग झूमते नजर आ रहे हैं. इस गाने से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं गाना गाती दिख रही हैं. लेकिन इस वीडियो में लोगों को कुछ ऐसा दिखा, जिस पर वो यकीन नहीं कर पाए.
नई दिल्ली: इन दिनों बादशाह (Badshah) का गाना 'बावला' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने के बोल लोगों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन क्या आप उन महिलाओं को जानते हैं, जिन्होंने इस गाने को गाया और बादशाह ने उनका रैप बनाया? सोशल मीडिया पर इन दिनों दो महिलाएं बावला (Baawla) गाना गाती दिख रही हैं. माना जा रहा है कि ये दो महिलाएं वहीं महिलाएं हैं जिन्होंने बादशाह का गाना गाया है. इस वीडियो में दोनों बेहद शानदार तरीके से गाती भी दिख रही हैं. लेकिन गाने के साथ लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि वो दंग रह गए. गुलाबी सूट में गाने वाली महिला में लोगों को अक्षय कुमार की झलक देखने को मिली.More Related News